Saripali Latest News : छुईपाली व ढाँक टोलप्लाज़ा में स्थानीय वाहनों को छूट दिए जाने की मांग

Saripali Latest News :

Saripali Latest News : ज्ञापन लेने से टोल मैनेजर द्वारा इंकार, 11जुलाई से प्रदर्शन व चक्काजाम की घोषणा

 

Saripali Latest News : सरायपाली :- जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छुईपाली व ढांक टोलप्लाज़ा में स्थानीय वाहन चालकों को अन्य टोलप्लाज़ाओ में दिए गए छूट की तरह क्षेत्रवासियो को भी छूट सिये जाने की मांग क्षेत्रवासियो द्वारा लगातार की जा रही है । इस संबंध में कई बार टोल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से लगातार ज्ञापन सौंपकर मांग की जा रही है किंतु इस ओर किसी ने भी ध्यान नही दिया । यहां तक जनहित से जुड़े इस मांग को स्थानीय व जिला स्तर के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी गम्भीरता से नही लिए जाने से क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है । हद तो और तब हो गई जब छुईपाली टोलप्लाज़ा स्थित मैनेजर को ज्ञापन देने गए क्षेत्रवासियों से मैनेजर द्वारा ज्ञापन लेने से ही इनकार कर दिया गया । इससे आक्रोशित युवाओ ने चेतावनी देते हुवे कहा है कि यदि 10 जुलाई तक उनकी मांगें नही मानी गई तो 11 जुलाई से उग्र प्रदर्शन के साथ ही चक्काजाम भी किया जायेगा ।

ज्ञातव्य हो कि महासमुंद जिले में टोल टैक्स फ्री करने की मांग लगातार अलग–अलग संगठनों द्वारा समय–समय पर किया जाता रहा है ।पिछले महीनों से सरायपाली के युवाओं द्वारा टोल फ्री करने आवाज उठाई जा रही है,केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें 10 जुलाई तक टोल प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया गया है मांग पूरी नहीं होने पर 11 जुलाई से उग्र प्रदर्शन चक्काजाम करने की बात कही गई है ।

Saripali Latest News :  युवाओं का नेतृत्व कर रहें संजय चौधरी ने कहा राजमार्ग तो एक है तो नियम अलग अलग क्यों ? राजनांदगांव में CG 08 परमिट वाली वाहनों का टोल नहीं लिया जाता है। दुर्ग में CG 07 परमिट वाहनों का टोल टैक्स नहीं लिया जाता है,उड़ीसा में OD 17 परमिट सभी वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाता है तो फिर महासमुंद जिलेवासियों से ही छलावा क्यों ? चौधरी ने कहा कि जब वाहन खरीदते समय रोड टैक्स दे रहें हैं GST अलग से दे रहें हैं तो फिर टोल टैक्स क्यों? टोल टैक्स माफ होना चाहिए,पिछले महीने भी टोल प्रबंधन,शासन–प्रशासन को हमारे द्वारा ज्ञापन दिया गया था। जिसमेें शासन प्रशासन व टोल प्रबंधन का कोई जवाब नहीं आया । अचार संहिता लागू होने के कारण प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिल पाई। उसके बाद टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी बीएससीपीएल भी बदल गई,अब आरंग टोलवे लिमिटेड ढांक, झलप एवं छुईपाली टोल टैक्स की वसूली कर रही है जिसके कारण हम पुनः कंपनी को ज्ञापन देने गए थे कंपनी के मैनेजर ने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया।

 

कांग्रेस नेता व ट्रांसपोर्टर आरिफ अली पिंकी का कहना है महासमुंद CG06 परमिट सभी वाहनों को टोल मुक्त होना चाहिए।
महासमुंद जिले में निवासरत सभी नागरिकों को आधार कार्ड या परिचय पत्र के माध्यम से टोल टैक्स फ्री की सुविधा मिलनी चाहिए।शासन प्रशासन 10 जुलाई तक हमारी मांग पर कोई फैसला नहीं लेती है तो 11 जुलाई से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 

वीरेंद्र नायक अधिवक्ता का कहना है कि क्षेत्रवासियों को ज़िला मुख्यालय जाने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है सरायपाली जाने के लिए हमें बार–बार टोल देना पड़ता है राजनांदगांव टोल प्लाजा एवं दुर्ग टोल प्लाजा जैसी सुविधा झलप और छुईपाली में भी मिलनी चाहिए,शासन-प्रशासन टोल प्रबंधन को इस विषय पर जल्द फैसला लेना चाहिए ।

 

सिंघनपुर निवासी गजेंद्र कश्यप का कहना कि सिंघनपुर गांव के बार्डर में ही टोल का निर्माण हुआ है ग्रामीणों को दिन में कई बार राशन सामग्री,हॉस्पिटल अन्य जरूरी कार्यों के लिए सरायपाली जाना पड़ता है टोल टैक्स देना पड़ता जिससे आर्थिक बोझ पड़ता है 10 जुलाई तक टोल टैक्स माफ होना चाहिए।

Raipur Breaking : देवऋषि नारद ब्रह्मांड के पहले पत्रकार थे,आइये पढ़े पूरी खबर

 

इस अवसर पर संजय चौधरी,वीरेंद्र नायक,आरिफ अली पिंकी,मनोज पटेल,गजेंद्र चौधरी,अनिल पटेल,पालेश्वर पटेल,वसीम हुसैन,देवेश चौधरी,गजेंद्र कश्यप,किशन नर्मदा,सूर्यकांत नायक,दिलीप पटेल,हेतराम चौधरी,बसंत पटेल,तिलक पटेल,भरत चौधरी,उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU