Saraipali Latest News कांग्रेस का चुनावी वायदे सिर्फ झूठ के पुलिन्दे हैं:- पुरन्दर मिश्रा

Saraipali Latest News

Saraipali Latest News देश कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है

 

 

Saraipali Latest News सरायपाली :– विधानसभा चुनाव व लोकसभा के चुनावों में कांग्रेस द्वारा मतदाताओ को लुभाने व भ्रमित करने के लिए आकर्षक व विभिन्न चुनाव वायदे करती है । इन वायदों के आधार पर 2 राज्यो में सरकार तो कांग्रेस ने बना ली पर उन राज्यो में किये गए चुनावी वायदे आज तक शुरू ही नही हो पाया । कांग्रेस द्वारा अभी जो भी वायदे किये गए हैं वे सभी झूठ के पुलिन्दे हैं । कांग्रेस के वायदों पर अब जनता का विश्वास खत्म हो चुका है । मोदी की गारंटी पर अब जनता का विश्वास है और इस लोकसभा चुनाव में 400 का नारा सत्य साबित होते हुवे केंद्र में फिर तीसरी बार भाजपा व एनडीए की स्पस्ट बहुमत वाली सरकार बनेगी । आने वाले समय मे भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है ।

आज सरायपाली के सिमरन पैलेष में आयोजित पत्रकार वार्ता में रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुवे उक्त व्यक्तव्य दिया । विधायक सरायपाली सामाजिक दौरे में आये हुवे थे । पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुवे विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि देश की आजादी के बाद देश को ऐसा पहला प्रधानमंत्री मिला है जिनका सम्मान व आदर पूरा विश्व कर रहा है । अनेक देशों ने उन्हें अपने देश के सर्वोच्च सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया है । आज देश श्री मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने जा रहा है ।

अनेक कांग्रेस जनों के भाजपा प्रवेश पर श्री मिश्र ने कहा कि कांग्रेस अब समाप्ति के कगार पर है उसके पास न कोई नीति है न ही नियत और न ही कोई अब नेता बचा है । कांग्रेस में लोकतंत्र के स्थान पर परिवारवाद हावी है ओर यही कांग्रेस की सबसे बड़ी कमजोरी है । भाजपा की देशभक्ति व कार्यशैली तथा देश व छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकारों के जनहित के कार्यो से प्रभावित होकर दो दिन पूर्व ही महासमुन्द जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल , श्रीमती अनिता जी रावटे व पूर्व नपाध्यक्ष देवेश निषाद के साथ 10 जिला पंचायत सदस्य , 80 सरपंचों सहित लगभग 1000 कांग्रेस जनों ने भाजपा प्रवेश उनके नेतृत्व व प्रयास से किया । यह कांग्रेस मुक्त भारत का एक हिस्सा है ।

भ्रस्टाचार में लिप्त नेताओ को कांग्रेस इस लोकसभा में टिकिट देकर चुनाव मैदान में उतरी है । इन भ्रस्टाचार में लिप्त प्रत्याशियों को जनता सबक सिखाएगी । कांग्रेस को प्रत्याशी नही मिल रहे है इसलिए दुर्ग जिले के नेताओ को अलग अलग जगहों से चुनाव लड़वा रही है । छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीटें भाजपा जीतेगी । छत्तीसगढ़ में कोई भी राज्यपाल आये आपसे उनके संबंध घनिष्ठ कैसे हो जाते है के प्रश्न पर हंसते हुवे श्री पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि “सं जगन्नाथ जी की कृपा है ” .
उस अवसर पर ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियो ने भी पुष्पगुच्छ भेंटकर मिश्रा जी का स्वागत किया ।

Janjgir Lok Sabha आदिवासियों के विकास करने वाले मंत्रियों को जेल भेज रही है भाजपा, देखिये VIDEO

इस अवसर पर चंद्रकुमार पटेल( नपाध्यक्ष .),स्वर्णसिंह सलुजा , विपिन उबोवेजा , धनेश नायक , प्रदीप साहू सहित अबेक भाजपाजन उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU