Saraipali Big News : गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर चला रहा हर घर शिक्षा अभियान

Saraipali Big News :

Saraipali Big News :  गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर चला रहा घर-घर चले हम-हर घर चले हम,घर-घर शिक्षा-हर घर शिक्षा अभियान

 

Saraipali Big News :  कम से कम शुल्क में संस्कार युक्त शिक्षा मुहैया कराने का उठाया है बीड़ा 

 

Saraipali Big News :  सरायपाली – जहाँ शिक्षा को कुछ लोग व्यापार का रूप देकर पैसा कमाने की होड़ में लगे हैं वहीं सरायपाली अंचल में स्थित गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल जोगनीपाली के नए संचालक,जन्मजय नायक और उप संचालक दुर्गा चरण नायक और उनकी उर्जावान शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम शिक्षा को घर-घर,हर छोटे से गाँव,कस्बे तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।

कम से कम शुल्क में बेहतरीन संस्कारयुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने एवं एक संस्कारवान पीढ़ी तैयार करने का दृढ़संकल्प लिए निरंतर तीन महीने से चिलखती धूप-ताप में अथक परिश्रम और पसीना बहाते हुए अपना अभियान घर-घर चले हम-हर घर चले हम।घर-घर शिक्षा-घर शिक्षा अभियान को जारी रखा है।इसी क्रम में गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर की टीम साजो-आवाज,ध्वनिविस्तारक यंत्रों के साथ समीपस्थ ग्राम बैतारी पहुँची।

 

Saraipali Big News :  जहाँ गाँव के समाज सेवी सहित ग्रामीणों ने सादर स्वागत करते हुए गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर के अभियान एवं उद्देश्य से प्रभावित होकर उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए गाँव के प्रत्येक घर में पहुँचाने की अगुवानी की।इस अवसर पर वंदे-मातरम् सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष,समाज सेवी शिक्षक एवं विद्यालय के संचालक जन्मजय नायक ने विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं,पालकों,अभिभावकों को बताया कि-आज ज्यादातर शिक्षा केवल किताबी ज्ञान देकर पूरी कर दी जा रही है जो केवल पास-फेल और ग्रेड पर रूक गई है।इस शिक्षा में न आचरण,न संस्कार,न भावनात्मक विकास और न ही अच्छे विचार दिए जा रहे हैं।परंतु हमारा यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कारयुक्त सर्वांगीण विकास की शिक्षा देगी।

नायक ने आगे बताया कि आज शिक्षा के नाम पर बहुत से संस्थाओं की स्थापना की गई है पर पैसों की अधिक डिमांड की वजह से आम लोग वहाँ तक पहुँच नहीं पा रहे हैं।ऐसे में हम बच्चों को कम से कम शुल्क में बेहतरीन संस्कारयुक्त शिक्षा वो भी पूरी गारंटी के साथ उपलब्ध कराने के लिए अग्रसर हैं क्योंकि स्कूल में कम फीस लेकर अच्छी शिक्षा मिलती है तो निश्चित ही बच्चे कामयाब होंगे।

Raipur Breaking : सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन एवं पुलिस की पैनी नजर

संचालक ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को गिनाते हुए गोपनाथ आश्रम विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु पालकों एवं अभिभावकों को निवेदन किया।इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं,पालक, अभिभावक व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU