Saraipali Big News समावेशी शिक्षा के माध्यम से दृष्टि बाधित छात्रा आरती सेठ बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किया 72 प्रतिशत अंक

Saraipali Big News

Saraipali Big News सफलता पर स्मार्ट फोन भेंटकर प्रशिक्षण के लिए निमोरा भेजा गया

Saraipali Big News सरायपाली :– मन मे लगन व आत्मविश्वास हो तो कठिन से कठिन कार्य भी सफल होते हैं । इसे वस्तविकता के धरातल पर उतारा है सरायपाली ग्रामीण क्षेत्र किसडी के स्कूल में कक्षा 10 वी में अध्ययनरत दृष्टि बाधित छात्रा कु.आरती सेठ ने । बचपन से दृष्टि बाधित होने के बावजूद उसके उत्साह ,लगन व मेहनत में कोई कोर कसर बाकी नही रखती । प्रत्येक कार्य को वह सामान्य प्रक्रिया के तहत ही सफलतापूर्वक संपन्न करती है । दृष्टि बाधित होने के बावजूद वह घर व परिवार पर बोझ न बनकर स्वयं प्रत्येक कार्य कर लेती है । उसकी इच्छा है कि वह बड़ी होकर स्वयं अपने पैर पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन सके । आरती सेठ के इस परिकल्पना को साकार करने में सरकार की समावेशी शिक्षा बहुत ही कारगर साबित हुई । इसके साथ ही समावेशी शिक्षिका बीआरपी रंभा जायसवाल द्वारा पूरी सजगता के साथ आरती के साथ ही अन्य बच्चों को भी पूरी मेहनत व आत्मीयता के साथ शिक्षा देती रहीं हैं ।

आरती के इस सफलता में आरती के साथ साथ रंभा जायसवाल , विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र रावल एवं बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल किसड़ी कक्षा दसवीं में अध्ययनरत दृष्टि बाधित छात्रा कु.आरती सेठ को समावेशी स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

 

Saraipali Big News  साथ ही दृष्टि बाधित बच्चों को स्मार्टफोन प्रशिक्षण के लिए निमोरा रायपुर ले जाया गया। स्मार्टफोन में कीबोर्ड प्रशिक्षण, बुक शेयर, टॉकबेक आदि। स्मार्टफोन के माध्यम से प्रशिक्षण देकर बच्चों को सहयोग दिया गया। दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों के द्वारा प्रशिक्षण से प्राप्त गतिविधियों का प्रयोग कर कक्षा दसवीं की परीक्षा के दौरान राइटर (सहयोगी) उपलब्ध कराया।

 

Chardham Yatra चार धाम यात्रा  पर जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

कु.आरती सेठ ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार बीआरपी रंभा जायसवाल समावेशी शिक्षा के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।समावेशी शिक्षा के अंतर्गत सभी दिव्यांग बच्चों को स्काट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, बालिका शिष्यावृती व सहायक उपकरण प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU