Saraipali Big News : मंडी परिसर में मनाया गया विकासखंड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

Saraipali Big News :

 Saraipali Big News : मंडी परिसर में मनाया गया विकासखंड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

 

Saraipali Big News : सरायपाली  !  विकास खण्ड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 2024 का आयोजन नई मण्डी परिसर, सरायपाली में भव्य समारोह के रूप में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नगरपालिका परिषद अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धर्मेंद्र चौधरी, राधा नायक जनपद सदस्य, गंगाराम पटेल,  पुष्पलता चौहान, तारेश्वरी नायक, पार्षद गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी गण ओंकारेश्वर सिंह एसडीएम , सीईओ अमित हालदार, तहसीलदार जुगलकिशोर पटेल, ना. तह. किशोर वर्मा एवं रवीन्द्र कुमार काले, सीएमओ नगरपालिका अशोक शर्मा, सहा. बीईओ देवनारायण दीवान ने मंत्रोच्चारण के साथ भारतमाता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारम्भ किया।

Saraipali Big News :  दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षित योग के मास्टर ट्रेनर्स शैलेन्द्र नायक, व्याख्याता केना, रवि कुमार साहू, व्याख्याता पझरापाली, यशवंत चौधरी, शिक्षक सरायपाली के साथ सभी अतिथियों और जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी गण और कर्मचारियों, शिक्षकवृंद, स्कूली विद्यार्थियों, जनसामान्य एवं विशेष रूप से माताओं की इसमें सक्रिय सहभागिता रही। प्रत्येक गतिविधि में व्याख्यान सहित योग का प्रदर्शन करते हुए सभी को अभ्यास कराया गया।

शासन द्वारा दी गयी व्यवस्था अंतर्गत एलईडी स्क्रीन पर वर्चुअल मोड में केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के योग दिवस कार्यक्रम की लाइव प्रस्तुति में मान. प्रधानमंत्री भारत शासन  नरेन्द्र मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ के मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेशों को सभी ने ध्यान पूर्वक सुना।

 

एसडीएम सरायपाली ओंकारेश्वर सिंह ने संकल्प वाचन कराया और कार्यक्रम के समापन में आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंच संचालक का दायित्व निर्वहन शैलेन्द्र कुमार नायक ने किया। इस कार्यक्रम में कुल 230 प्रतिभागियों में केंद्रीय विद्यालय सरायपाली, प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ – साथ जनपद पंचायत, नगरपालिका परिषद, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग के कर्मचारी गण में सहदेव प्रधान, जोगेश्वर कर, भोगीलाल पटेल, भोजराज पटेल, हेमंत चौधरी, कमल नायक, योगाचार्य परमानंद साहू, रोवर दुष्यंत साहू, रेंजर फैमिदा तबस्सुम एवं स्थानीय महिला व पुरुष आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU