Sanskar School : संस्कार स्कूल ने दिया- शेयर वाटर एंड सेव लाइफ का संदेश

Sanskar School :

Sanskar School :  शहर के व्यस्ततम मार्ग व चौक-चौराहों पर राहगीरों को पिलाया शीतल व मीठा जल

 

Sanskar School :  रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने शेयर वाटर एंड सेव लाइफ का संदेश देते हुए अभियान चलाया। इसके तहत शहर के व्यस्ततम मार्ग व चौक-चौराहों पर भीषण गर्मी व तेज धूप में राहगीरों को शीतल व मीठा जल पिलाया गया। इसके माध्यम से लोगों को पानी की बचत का भी संदेश दिया गया।

Sanskar School :   संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से हर साल गर्मी के दिनों में यह शेयर वाटर एंड सेव लाइफ कैंपेन चलाया जाता है, जिसमें स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्टाफ भीषण गर्मी व तेज धूप की भी परवाह नहीं करते हुए उत्साह से भाग लेते हैं और लोगों को ठंडा पानी पिलाकर सेवा करते हैं। इसी कड़ी में 13 जून को यह अभियान चलाया गया, इसके लिए ऐसे स्थल का चयन किया गया था, जहां से लोगों की आवाजाही अधिक होती है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक अपना संदेश पहुंचा सके और लोगों की सेवा कर सकें। शहर के कमला नेहरू उद्यान के सामने, कबीर चौक, रेलवे स्टेशन चौक, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक पर राहगीरों को तेज धूप व भीषण गर्मी में शीतल जल पिलाया गया। हमारे इस अभियान का शहर में अच्छा प्रतिसाद मिला और शहरवासियों ने स्कूल की इस पहल की भरपूर सराहना करते हुए इसमें भागीदारी भी निभाई।

Raipur Breaking : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाईवा चालक युवक की मौत

स्कूल की प्राचार्य रश्मि शर्मा ने बताया कि हमारी पृथ्वी में मौजूद पानी का मात्र 0.3 प्रतिशत ही जीवनोपयोगी है, ऐसी स्थिति में समझा जा सकता है कि हमारे जीवन के लिए जल का कितना महत्व है। यदि हम आज जल की बचत व चिंता नहीं करेंगे, तो आगे स्थिति भयावह हो सकती है। इसलिए हमें आज से ही पानी की बचत करना प्रयास शुरू कर देना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अभियान में हमारे स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ का योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU