(Sanjeevani) संजीवनी 108 का ब्रेक फेल, बाल बाल बचे ऑटो में सवार बच्चे महिला

(Sanjeevani)

(Sanjeevani) संजीवनी 108 का ब्रेक फेल, बाल बाल बचे ऑटो में सवार बच्चे महिला

(Sanjeevani)
(Sanjeevani) संजीवनी 108 का ब्रेक फेल, बाल बाल बचे ऑटो में सवार बच्चे महिला

(Sanjeevani) दंतेवाड़ा। जिले अस्पताल में संचालित 108 वाहन आम जनता के लिए जीवन वाहिनी है परंतु इस जीवन वाहिनी वाहन का ठीक से मेंटेनेंस नहीं होने के कारण आए दिन यह दुर्घटना का शिकार होते नजर आ रही है ऐसा ही एक हादसा आज संजीवनी 108 वाहन के साथ हुआ जोकि गीदम हॉस्पिटल से मरीज को भर्ती कर वापस दंतेवाड़ा की ओर आ रही थी तभी अचानक 108 एम्बुलेंस के पायलट को एंबुलेंस का ब्रेक फेल होने का आभास हुआ !

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/143323/bigg-boss-16s-silbatta-girl-will-be-seen-in-lock-up-season-2/

(Sanjeevani) 108 एम्बुलेंस के पायलटे ने अपनी सूझबूझ से ब्रेक फेल होने के बावजूद एंबुलेंस को धीरे धीरे गैरेज लाते वक्त चितालंका से विपरीत दिशा से अचानक स्कॉर्पियो आने से वह दूसरी ओर से ऑटो को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो व 108 एम्बुलेंस का हेट लाइट टूट गया जिसके कारण ऑटो में बैठे बच्चे व महिला बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया !

(Sanjeevani) आपको बताना यह लाजमी होगा कि इससे पहले भी 108 ब्रेक फेल होने की घटना कई बार हो चुकी है जिसके बावजूद कंपनी द्वारा 108 एंबुलेंस का मेंटेनेंस सही समय पर नहीं हो पा रहा है जगह जगह गैरेज में 108 एम्बुलेंस मरीज के रूप में देखी जा सकती है !

Raipur Breaking: रायपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही बड़ी बात

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU