Sangam Seva Samiti : वृक्षारोपण अभियान चलाएगी संगम सेवा समिति

Sangam Seva Samiti :

Sangam Seva Samiti :  वृक्षारोपण अभियान चलाएगी संगम सेवा समिति

 

Sangam Seva Samiti : सरायपाली :- संगम सेवा समिति द्वारा सेवा कार्य की कड़ी में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम सरायपाली नगर क्षेत्र में किया जाना है । यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के एक पेड़ माँ के नाम से प्रेरित है जिसकी टैग लाइन एक घर एक वृक्ष है जिसके तहत सरायपाली के समस्त वॉर्डो में प्रत्येक घर में एक पौधे का वितरण किया जाना है !

Impact of the news : जर्जर हो चुके वृक्ष को आज ही तुरंत काटा गया, कभी भी हो सकती थी अप्रिय घटना

मीडिया से बात करते हुए समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है एवं नयी पीढ़ी को युवाओ को पर्यावरण के महत्व को समझा कर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना है संगम सेवा समिति द्वारा यह कार्य एक अभियान के रूप में किया जाएगा जिसके तहत किसी भी संस्थान स्कूल कॉलेज निजी संस्थान ग्रामीण छेत्र संगम सेवा समिति के हेल्पलाइन नंबर 9926141516 पर संपर्क कर के अपने संस्थान पर वृक्षारोपण करवा सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU