Sand quarry tender गांव गांव में जलाई रही निविदा के प्रति की प्रतिकात्मक होली

Sand quarry tender

Sand quarry tender गांव गांव में जलाई रही निविदा के प्रति की प्रतिकात्मक होली

Sand quarry tender धमतरी । रेत खदान निविदा की गांव-गांव में प्रतिकात्मक होली जलाई जा रही है। महानदी के किनारे स्थिति अनेक खदानों के लिए जिला कार्यालय के खनिज शाखा द्वारा निकाले गए निविदा पर ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। निविदा के प्रति की गांव गांव में प्रतिकात्मक होली जलाई जा रही है।

Sand quarry tender गांव के युवा महिला तथा बुजुर्ग शपथ ले रहे हैं कि किसी भी हाल में खदानों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। इसका कारण यह है कि कोलयारी,खंरेगा, दोनर,जोरातराई मार्ग का निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है लंबा संघर्ष के बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान न दिया जाना है।

Sand quarry tender  रोष व्यक्त करते हुए सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक हीरेन्द्र साहू ने कहा है कि ना झुकेंगे ना डरेंगे बल्कि पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे तथा सड़क के बनते तक मैदान में डटे रहेंगे कोई हमारे धैर्य की परीक्षा न ले गांव में निविदा की होली जलाने वालों में शामिल है।

Sand quarry tender  दोनर सरपंच आवेंद्र घृतलाहरे, खिलावन चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, दर्री सरपंच गीतेश्वरी साहू ,खरेंगा सरपंच अमरीका धु्रव ,उपसरपंच शेखन साहू , गोपाल साहू जनपद सदस्य, टेकु हिरा केसरिया, कार्तिक साहू ,चोखे साहू , मोहन साहू , गौतम साहू, पंच नंद कुमारी,तीजिया बाई कुंभकार, मोनिका साहू तामेश्वर साहू खंरेगा, भगवती प्रसाद विश्वकर्मा, दयाराम साहू, निरंजन साहू हीरेन्द्र साहू, राजेंद शर्मा, भूपेंद्र वैष्णव, नंद चक्रधारी, खुस राम साहू, चित्रसेन साहू भूपेंद्र भारती ,अंशुल साहू कुमारी अंशिका साहू खरेंगा , शेखन काशी ओमप्रकाश ऋषि चक्रधारी दर्री सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU