Salute To The Sacrifices : इतिहास में पहली बार BJYM ने ‘कारगिल’ में निकाली बाइक रैली, युद्ध के बलिदानियों को करेंगे नमन
Srinagar: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के इतिहास में पहली बार लालचौक में स्थित घंटा घर से भाजपा की युवा मोर्चा शाखा (BJYM) ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक मेगा bike rally निकाली,

जिसमें 300 से ज्यादा बाईकर्स शामिल हुए। इस रैली को BJP महासचिव तरुण चुग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली Kargil वॉर मेमोरियल में 26 जुलाई को विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने के बाद ख़त्म होगी। इस रैली में हिस्सा लेने वाले सभी लोग, भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थे,
Also read :Dantewada Latest News : नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी, नक्सली ढेर,

जोकि देश के विभिन्न राज्यों से इस rally में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे।
उनके मुताबिक, वह देशप्रेम की भावना के चलते यहां आए थे और अब यहां से कारगिल जाकर युद्ध के शहीदों के बलिदान को नमन करने उसी युद्धभूमि पर जाएंगे।
एक बाइकर के मुताबिक,(Jammu and Kashmir)जम्मू कश्मीर के राजनेताओं ने धारा 370 हटते वक़्त कहा था कि यहां तिरंगा कोई नहीं उठाएगा और वह यहां यह स्पष्ट करने के लिए आए थे कि देश के हर कोने में तिरंगा उठाने वाले मौजूद हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने इस सभा में हिस्सा लेने वालों को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर की पिछली सरकारों, ख़ासकर अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने इस राजधानी को ट्यूरिज्म की जगह टेररिज्म
की राजधानी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। उनके मुताबिक, यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से फिर ट्यूरिज्म कैपिटल और विकसित राजधानी बन रही है।
चुग ने महबूबा मुफ्ती के उस बयान को लेकर उनपर निशाना साधा, जो उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से पहले श्रीनगर में एक सभा में दिया था।

इस सभा में महबूबा ने कहा था कि यदि धारा 370 हटाई गई, तो यहां तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां आज महबूबा मुफ्ती को देखना चाहिए कि हर एक शख्स हाथ में तिरंगा लिए हुए हैं और यह सब pm modi के कारण ही संभव हुआ है।