Sakti Police सक्ती पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में शस्त्र पूजा हुआ सम्पन्न
Sakti Police सक्ती। दशहरा पर्व, विजय दशमी के अवसर पर थाना सक्ती में पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे (IPS) के उपस्थिति में शस्त्र पूजा सम्पन्न हुआ, जिसमे मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता, एस.डी. ओ. पी. मोहम्मद तसलीम आरिफ, टी. आई. कमल किशोर महतो एवं समस्त थाना स्टाफ़ उपस्थित रहे।
Sakti Police सस्त्र पूजा के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त स्टाफ़ को दशहरा पर्व की बधाई दी गई, साथ ही कर्मचारियों के समस्याओं को सुन कर निराकरण करने आश्वासन दिया गया ।साथ ही कर्मचारियों को बेहतर अनुशासन, अपने कार्यों में गुणवत्ता लाने, जिले में बेहतर पुलिसिंग, – पुलिस एवं जनता के बीच अच्छे ताल मेल के बारे में विस्तृत जानकारी व समझाईस दी गई।