Sakti Police : बाइक के डिक्की से रूपये चोरी करने वाले को 24 घंटे के अंदर सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखिये VIdeo

Sakti Police :

Sakti Police  बाइक के डिक्की से रूपये चोरी करने वाले को 24 घंटे के अंदर सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sakti Police   चांपा / सक्ती!   प्रार्थी फिरत राम कंवर पिता स्व. श्याम लाल कंवर उम्र 43 वर्ष साकिन साजापाली थाना उरगा जिला कोरबा का थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एवं उसकी पत्नी दिनांक 24.04.2023 को लड़के के शादी के लिए समान खरीदने सक्ती आये थे कि अपनी मोटर सायकल को मालखरौदा बस स्टेण्ड सक्ती गायत्री मंदिर के सामने खड़ी कर कुछ सामान खरीदने चला गया एवं वापस आकर देखा तो डिक्की में 77000 हजार रूपये नही था ! किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था की रिपोर्ट पर थाना सक्ती मे अपराध क्रमांक 119/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Sakti Police इसी बीच मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि शिव कुमार धीवर उर्फ मोहर लाल पिता राम लाल उम्र 24 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. के द्वारा अपने मौसी का लडका सुन्दर लाल धीवर उर्फ मुंडा पिता गोपाल प्रसाद धीवर उम्र 30 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. के साथ मिलकर 77000 रूपये को मालखरौदा बस स्टैण्ड सक्ती गायत्री मंदिर के सामने खड़े मो. सा. की डिक्की से चोरी किये है।

Sakti Police सूचना तस्दीक पर हमराह स्टॉफ एवं मामले के प्रार्थी लोगों को तलब कर साथ लेकर रवाना होकर आरोपी गण शिव कुमार धीवर उर्फ मोहर लाल एवं सुन्दर लाल धीवर उर्फ मुंडा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना सक्ती लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मो.सा. की डिक्की से 77000 रूपये चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से 77000 रूपये जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे द्वारा क्षेत्र मे हो रहे लगातार चोरियों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था !

Sakti Police निर्देश प्राप्त होने से अति. पुलिस अधीक्षक  गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मो. तस्लीम आरीफ के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियान शिव कुमार धीवर उर्फ मोहर लाल पिता राम लाल उम्र 24 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा एवं सुन्दर लाल धीवर उर्फ मुंडा पिता गोपाल प्रसाद धीवर उम्र 30 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि शंकर साहू एवं थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU