Sakti news today अपार हर्षोल्लास माहौल में नए जिले की स्थापना , प्रथम कलेक्टर और एसपी से प्रबुद्धजनों द्वारा किया गया सौजन्य भेंट

सक्ती । बीते 9 सितंबर को नया सक्ती जिला स्थापना के बाद से जहां सक्ती जिलेवासियों में अपार हर्षोल्लास का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर सक्ती जिले में पदस्थ जिले के प्रथम कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना तथा प्रथम पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे से जिले भर से प्रबुद्धजनों द्वारा सौजन्य भेंट का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
Sakti news today इसी कड़ी में 13 सितंबर, मंगलवार को भारसाधक समिति कृषि ऊपज मंडी सक्ती, जिला सक्ती के पदाधिकारी व सदस्यों ने जिला कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर उन्हें बधाई व शुभकामना दी । इस प्रतिनिधि मंडल में भार साधक समिति कृषि ऊपज मंडी सक्ती के अध्यक्ष रूप नारायण साहू, उपाध्यक्ष अभिलाषा- अमृत सोनहर, धनेश्वर जायसवाल, सुरेश राठौर, रेशम पटेल के नाम शामिल रही।
Sakti news today इस मौके पर भार साधक समिति कृषि उपज मंडी सक्ती के अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना से कृषि उपज मंडी के लिए प्राथमिकता के आधार पर अपनी आवश्यकताओं के बारे में बताया। इस मौके पर कलेक्टर पन्ना ने भी सभी को सक्ती जिला बनने पर बधाई देते हुए उनकी प्रमुख मांगों पर निश्चित रूप से अमल करने की बात कही।

Sakti news today इस प्रकार 13 सितंबर को ही सक्ती विधानसभा क्षेत्र के बाराद्वार जोन के पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने भी 13 सितंबर को अपने अध्यक्ष व जोन प्रभारी रूपनारायण साहू के नेतृत्व में मुलाकात की । मुलाकात करने वाली प्रतिनिधि मंडल में सुरेश गुप्ता सेक्टर प्रभारी,
देव प्रसाद कुर्रे बुथ प्रभारी, विजय सूर्यवंशी सेक्टर प्रभारी, बोधी राम साहू सेक्टर प्रभारी, सुरेश साहू सेक्टर प्रभारी, चंद्रकांत साहू सेक्टर प्रभारी, राम मार्को बूथ प्रभारी, संतोष राठौर बूथ प्रभारी, अवध पटेल बूथ प्रभारी, पूरनदास महंत बूथ प्रभारी, भागीरथी सारथी बूथ प्रभारी, हेमु सोनी सेक्टर प्रभारी के नाम रही।
CG latest news : ग्रामीणों ने लगाया सचिव पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप, पढ़िए पूरी खबर
इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने जिला सक्ती के प्रथम पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे से भी सौजन्य भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर एस पी आहिरे ने सभी से परिचयात्मक चर्चा करते हुए सभी से सक्ती को जिला के रूप में विकसीत करने के कार्यों में सहभागिता निभाने की बात कही है।
