You are currently viewing ED News update :  ईडी के खिलाफ जिला कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना
ED News update : ईडी के खिलाफ जिला कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना

ED News update : ईडी के खिलाफ जिला कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना

ED News update : सम्पूर्ण भारत में प्रदेश स्तर पर सत्याग्रह प्रदर्शन

ED News update :  जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय कचहरी चौक में केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर ईडी की कार्यवाही के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। ज्ञात हो कि ईडी के द्वारा विपक्ष के नेताओं पर पूछताछ के बहाने चरित्र हनन का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।

also read : Gharghoda Shrimad Bhagwat Katha News : दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुँच रहे भक्तगण

जिस कड़ी में नेशनल हेराल्ड प्रेस के कर्मचारियों के सेलरी देने व कर्ज चुकाने के लिए दिए गए चेक द्वारा राशि देने के विधिसंगत लेनदेन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी एवम पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पूछताछ को लेकर 21 जुलाई को सम्पूर्ण भारत में प्रदेश स्तर पर सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया।

इसी कड़ी में 22 जुलाई को प्रत्येक जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में आम जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को मोदी सरकार शिकंजा की तरह उपयोग कर रही है।

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा कि रुपए का अवमूल्यन हो रहा है, मोदी जी दंभ की राजनीति कर रहे हैं। पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है।

पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेशाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि मंहगाई के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, और राजसत्ता भोगने में मोदी मस्त हैं।

छाया विधायक पामगढ़ गोरेलाल बर्मन ने कहा कि धर्म के नाम पर देश में उन्माद फैलाना भाजपा का चाल चरित्र चेहरा बन चुका है। पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी बलिदान देना जानते हैं, हमें अंग्रेज नहीं डरा पाए तो इनकी क्या हस्ती है।

प्रदेश सचिव रमेश पैगवार ने कहा कि विपक्ष के वजूद को मिटाने का षडयंत्र चल रहा है। प्रदेश सचिव इंजी रवि पाण्डेय ने कहा कि जनता इनकी नाकामी और नियत समझ गई है।

धरना कार्यक्रम को शेशराज हरबंश, पुष्पा पाटले, देवेश सिंह, भगवान दास गढ़ेवाल, प्रिंस शर्मा, राइस किंग खूंटे, दीपक दुबे, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, विवेक सिसोदिया, ब्यास कश्यप, सौरभ सिंह, उत्तम पाटले, नम्रता नामदेव, ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कश्यप, चिंताराम राठौर,

सुनील साधवानी, महेश्वर टंडन, नागेंद्र गुप्ता, गिरधारी यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी व आभार शिशिर द्विवेदी ने किया।

धरना में विशेष रूप से ब्लॉक अध्यक्ष, नवल सिंह ठाकुर, कन्हैया कंवर, रविंद्र शर्मा, शत्रुहन दास महंत, पारस यादव, हरदेव देवांगन, शेख आबिद, राघवेन्द्र व्यास, चंद्रदेव महंत, खेदू कंवर, सरोज सारथी, हरदेव टंडन, महारथी बघेल, दीपक राज आसना, हीरा उपाध्याय, मनोज कालू अग्रवाल, अजीत सिंह राणा, अजय गुलाबानी, बृजेश सिंह,  ज्योति नोर्गे,  रीता शर्मा,  माधुरी आदित्य, पवन कश्यप, दिनेश थवाईत, राजेश अग्रवाल, गणेश मोदी, लक्ष्मण कुमार शतरंज, भवन लाल जांगड़े, किशन सोनी, राजू शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा,

मितेश भोलू यादव, आदित्य प्रताप सिंह, नवल किशोर सिंह, प्रमोद कुमार पांडे, अजय शशि जगत, गजेंद्र देवांगन, मोहम्मद हसन कुरेशी, मानिक मसीह, दिनेश कुमार, तुलसीदास, गौतम चौहान, जीवनलाल बंजारे, राकेश कहरा, इंजीनियर छन्नूलाल राठौर, रितेश शर्मा, दिनेश्वर देवांगन, शाश्वत धर दीवान, ह्रदय प्रकाश अनंत, किरण भारती अनंत, राकेश शर्मा, संतोष दुबे, राजेश कुमार देवांगन, तमिंद्र देवांगन, नौशाद आलम, आदर्श पांडे, भागीरथी दुबे, घासीराम चौहान,

अजय दिव्य, रामकुमार कश्यप, संजय कुमार, राजकुमार, जमुना प्रसाद, गगन गुरुद्वान, विष्णु यादव, गौरव सिंह हरदी, संतोष यादव, नवल सिंह ठाकुर, रामराज्य पांडे, बालेश्वर साहू, रज्जाक खान, गणेश मांझी, देव यादव, ज्योतिष गर्ग, कमल काका, किशन आदित्य, जयप्रकाश जयसवाल, ललित नायक, योगेश्वर सिंह, रामायण पटेल, सुरेंद्र यादव, जेल सिंह यादव, रामगोपाल गौड़, रामगोपाल दिनकर, घनश्याम देवांगन, अनिल राठौर, परमेश्वर निर्मले, गौतम सिंह राठौर,

राघवेंद्र नामदेव, रमेश खरे, नरेंद्र कुमार तिवारी, अशोक सोनवानी, हर प्रसाद साहू, रामविलास राठौर, अब्दुल वहाब खान, ओंकार राय सागर, हेतराम देवांगन, ताम्रध्वज साहू, देवनारायण खोटेल, कोमल प्रसाद ब्रह्मभट्ट, संदीप यादव, बजरंग शर्मा, विजय चंद्रा, दीपेंद्र लहरें, मनरखन केवट, रंजू शर्मा, कल्याण सिंह बर्मन, राज कपूर साहू, पुष्पेंद्र रात्रे, चिंताराम कश्यप, गोविंद राम कश्यप, अशोक रात्रे, कार्तिक निषाद सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Reply