Sakti district launched आज 9 सितंबर को सक्ती जिला का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Sakti district launched

Sakti district launched मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का सक्ती विधायक डॉ. महन्त ने लिया जायजा

Sakti district launched सक्ती ! आज 9 सितंबर को सक्ती जिला का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष व सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महन्त ने आगमन को लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने हेलीपैड सभा स्थल पर जाकर निरीक्षण करते हुए आने आने वाले सभी दर्शक दीर्घा एवं वीआईपी जनप्रतिनिधियों के उचित बैठने की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि सक्ती को जिला बनाने की लंबे समय से मांग चल रही थी !

Dantewada CG News Today कलेक्टर ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Sakti district launched  कांग्रेस की सरकार आते ही भूपेश बघेल के द्वारा शक्ति को जिला बनाया गया सक्ति को जिले की सौगात मिलने को लेकर सक्ति जिले क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है और 9 सितंबर को पूरे जिले वासीयों में त्यौहार जैसा माहौल है और सभी के चेहरों में खुशी है कि अब हमें लंबी दूरी तय कर कलेक्टर ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा महंत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जोरशोर से तैयारी की जा रही है. दूसरी ओर, सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने रूट चार्ट बनाया है !

जिसके तहत सीएम के रोड शो वाले मार्गों में जगह-जगह मुख्यमंत्री का अनेकों समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया नवीन जिला के कलेक्टर नुपुर राशी पन्ना एस पी एम आर आहिरे ने बताया कि बाजार ग्राउंड हेलीपैड से 9 सितंबर को मुख्यमंत्री का रोड शो होगा.

सक्ती के बुधवारी बाजार से रोड शो शुरू होगा, यहां से मुख्य मार्ग होते हुए करीब 7 किमी की दूरी तय कर सभा स्थल तक रोड शो होगा कई जगहों पर मुख्यमंत्री का स्वागत समाज एवं संगठन के द्वारा किया जाएगा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने बताया कि सीएम का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर एसपी कार्यालय सहित लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्य किए जाएंगे सक्ती जिले में 4 ब्लॉक, 5 तहसील और 465 गांव है. लंबे अरसे से सक्ती को जिला बनाने की मांग की जा रही थी सक्ती विधायक डॉक्टर चरणदास महंत एवं भूपेश बघेल द्वारा जिला बनाए जाने मांग पूरी करने पर सक्ति नगर वासियों में व्यापक उत्साह है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU