Sakti collector : सक्ती कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन के माध्यम से लोगो की समस्याएं

Sakti collector :

Sakti collector  संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

जनदर्शन में कुल 21 आवेदन हुए प्राप्त

Sakti collector  सक्ती !  कलेक्टर ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम जनता की समस्याएं सुनी। कुछ आवेदन का त्वरित निदान किया गया, वहीं कुछ आवेदनों को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज लगभग 21 आवेदन प्राप्त हुए।

http://इसे भी पढ़े :https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/
Sakti collector जनदर्शन में आज बाराद्वार निवासी छत्तू लाल गुप्ता और आशीष चौरासिया ने पटवारी भवन बनवाने की मांग करते हुए आवेदन दिया और अपनी समस्या बताई और समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। वही ग्राम पिहरिद के तेजराम ने सड़क निर्माण में अधिग्रहीत भूमि का मुआवज़ा प्रदान करने के का आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार ग्राम भोथीडीह की अकांशा चंद्रा ने खेल कूद हेतु आर्थिक सहायता की मांग करते हुए अपना आवेदन दिया। ग्राम असोंधा के छोटे लाल नेताम पिता साधराम ने आर.आई एवं पटवारी द्वारा सीमांकन के लिए पैसे मांगने पर कलेक्टर को आवेदन दिया। आज जनदर्शन में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए।

इसे भी पढ़े :  Dantewada News Today : मिशन मोड में बनाए गए स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र

Sakti collector :
Sakti collector : सक्ती कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन के माध्यम से लोगो की समस्याएं

Sakti collector जिसमें आवास निर्माण,राशन कार्ड बनाने, आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, आवास निर्माण, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने, मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

Sakti collector  उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU