Sakthi latest update : मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर निकाली गई अष्टभुजी माता की डोली यात्रा

Sakthi latest update :

Sakthi latest update चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा मां महामाया की पूजा अर्चना कर निकाली गई अष्टभुजी माता की डोली यात्रा

Sakthi latest update सक्ती !  चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के पांचवें दिन सक्ती के मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर अष्टभुजी माता की डोली यात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मां अष्टभुजी अड़भार मंदिर पहुंचेगी जहां मां अष्टभुजी की महा आरती पूजा अर्चना कर डोली यात्रा का समापन होगा इस अवसर पर पंडित भोला शंकर तिवारी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां महामाया मंदिर से माता की पूजा अर्चना कर अष्टभुजी की डोली यात्रा महामाया मंदिर से मां अष्टभुजी की पूजा अर्चना कर यह डोली यात्रा चंद्रपुर पदयात्रा समिति के सदस्यों द्वारा निकाली जाती है !

Sakthi latest update जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण माता अष्टभुजी के जयकारा लगाते हुए अड़भार पहुंचकर अष्टभुजी की महाआरती पूजा अर्चना कर भंडारे प्रसाद का वितरण कार समापन होता है लोगों की मान्यता है कि मां अष्टभुजी कोलकाता की काली का दूसरा रूप है और मां अष्टभुजी के दरबार में जो व्यक्ति सच्चे मन से पूजा अर्चना एवं दर्शन करता है उसकी मां अष्टभुजी हर मनोकामना पूर्ण करती है !

चंद्रपुर सेवा समिति के संस्थापक श्याम सुंदर अग्रवाल संरक्षक प्रकाश चंद्र अग्रवाल अध्यक्ष हेमंत देवांगन अशोकअग्रवाल अमर अग्रवाल ओमप्रकाश राठौर सुभाष अग्रवाल राजीव अग्रवाल लाला सोनी अनुराग अग्रवाल सोनू अग्रवाल भुरु अग्रवाल सहीत चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के सदस्य गण एवं हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु यात्रा में शामिल होकर मां अष्टभुजी के मंदिर में पहुंचकर महाआरती पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU