Sakthi latest news खनिज न्यास की बैठक में डॉ महंत ने कहा डीएमएफ से होगा जिले का विकास

Sakthi latest news

Sakthi latest news  जिला खनिज न्यास बैठक में डॉ महंत ने कहा डीएमएफ से होगा जिले का विकास

Sakthi latest news  सक्ती ! जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। डीएमएफ राशि का उपयोग जनहित के विकास कार्यों के लिए करने बैठक में सदस्यों द्वारा जिले के विकास हेतु सुझाव दिये गये। इस दौरान जनहितैषी अनेक कार्यों पर सहमति भी बनी।

 

बैठक में विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, सांसद  गुहाराम अजगल्ले चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव,जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा, कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, जिला पंचायत सीईओ ज्योति पटेल, सक्ती एसडीम पंकज डाहिरे, डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल, सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Sakthi latest news  बैठक में विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा सक्ती जिले को विकास कार्यों के माध्यम से आगे बढ़ाना है। इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। सांसद  अजगल्ले ने सड़क सुरक्षा पर कार्य करने, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए अपने सुझाव दिए।

 

विधायक  चंद्रा द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने, डीएमएफ के कार्यों को करने वाले एजेन्सी की जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने की बात कही। विधायक राम कुमार यादव ने डीएमएफ अंतर्गत कार्यों में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया।


कलेक्टर ने डीएमएफ से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, सुगम यातायात, कृषि, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निशक्तजन कल्याण, कौशल विकास और स्वच्छता की दिशा में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बैठक में प्राप्त सभी सुझावों पर आवश्यकता अनुसार अमल करने की बात कही।

Sakthi latest news  उन्होंने कहा कि डीएमएफ की राशि जिले के विकास के लिए प्राप्त होती है। ऐसे में सभी की सहभागिता से जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी टीम भावना से कार्य करेंगे और उपलब्ध मद का सदुपयोग करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU