sakthi latest news : ब्रिटिश हुकूमत की नीव हिला देने वाले बिरसा मुंडा का सकरेली खुर्द में मनाया गया जयंती, देखिये Video

sakthi latest news :

sakthi latest news जनजाति समाज को इकट्ठा कर अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध किया था युद्ध 

sakthi latest news सक्ती ! विधानसभा क्षेत्र के बाराद्वार मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुण्डा  की जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ. खिलावन साहू ने उपस्थित जनजातीय समुदाय के उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि की 15 नवंबर 1875 को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मुंडा जनजाति के जननायक बिरसा मुंडा जी का जन्म ब्रिटिश राज में बंगाल प्रेसीडेंसी अभी वर्तमान झारखंड में हुआ था। उन्होंने अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध युद्ध किया था जनजाति समाज को इकट्ठा कर ब्रिटिश हुकूमत का उन्होंने नीव हिलाया था जिसके कारण उन्हें अंग्रेज सरकार बंदी बना ली और आज ही के दिन 9 जून 1900 को उन्होंने अंतिम सांस ली ।

उनके महत्वपूर्ण योगदान को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनजाति गौरव दिवस मनाने का निर्णय 10 नवंबर 2021 में लिया ,आज हम सब उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि आप सब की ओर से करते हैं स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में उनका अमूल्य योगदान रहा है ।

Raipur Breaking : दसवीं और बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स 10 जून को करेंगे हेलीकॉप्टर जॉयराईड, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र-छात्राओं को करेंगे सम्मानित

इस अवसर पर सकरेली खुर्द के शक्ति केंद्र प्रभारी पूर्व सरपंच मत्तू लाल यादव ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा बाराद्वार मंडल के महामंत्री सहदेव राम उरांव,जनपद सदस्य शशि कंवर ,अशोक कुमार यादव, सहेत्तर कंवर ,महेंद्र कंवर, महेत्तर कंवर,लाल सिंह कंवर, योगेश कंवर, खिक राम यादव,महेश केन्वट, अमरिका कंवर, चैत कुमारी कंवर,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोम प्रकाश कंवर ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU