Sahitya Akademi हिंदी, मैथिली, कोंकणी के लिए साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2022 घोषित

Sahitya Akademi

Sahitya Akademi साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2022

Sahitya Akademi नयी दिल्ली !  साहित्य अकादमी ने वृहस्पतिवार को हिंदी, मैथिली और कोंकणी भाषाओँ में वर्ष 2022 के अनुवाद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा कर दी।

Sahitya Akademi साहित्य अकादमी ने यहां बताया कि हिंदी अनुवाद के लिए गौरीशंकर रैणा की अनूदित पुस्तक कश्मीरी की प्रतिनिधि कहानियाँ को, मैथिली के लिए रत्नेश्वर मिश्र की अनूदित अंग्रेजी उपन्यास आज़ादी को एवं कोंकणी के लिए माणिकराव राम नाइक गावणेकार की अनूदित बंगाली पुस्तक श्रीरामकृष्ण अमृतवाणी को ये पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

Sahitya Akademi पुस्तकों का चयन त्रि-सदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन-प्रक्रिया से किया है। नियमानुसार हिंदी और कोंकणी में निर्णायकों की सर्वसम्मति एवं मैथिली में बहुमत के आधार पर पुरस्कारों की घोषणा की गई है। निर्णायक मंडल में हिंदी के लिए प्रो. ए अरविंदाक्षन,श्री सुदर्शन वशिष्ठ एवं प्रो. रेखा सेठी हैं।

मैथिली के लिए डॉ. सबिता झा सोनी , डॉ. मित्रनाथ झा एवं श्रीमती नीरजा रेणु और कोंकणी के लिए श्री रमेश बाबई कोमारपंत, डॉ. जी. संध्या नायक एवं प्रो. (डॉ.) एस. एम ताडकोडकार‌ हैं।

विजेताओं को पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50 हज़ार रुपए की राशि अगले वर्ष एक विशेष समारोह मे प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU