(Sadhguru Kabir) सद्गुरू कबीर ने प्रेम और मानवता का दिया संदेश – रंजना साहू

(Sadhguru Kabir)

(Sadhguru Kabir) संतो के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंची विधायक रंजना डीपेंद्र साहू

(Sadhguru Kabir) धमतरी – कबीर जागु आश्रम सेंचुआ में दो दिवसीय कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कबीर साहेब का मूल ग्रंथ बीजक से पाठ कर किया गया, उसके पश्चात संतो द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। संतों का उद्बोधन कबीर विचार गोष्ठी संपन्न हुआ।

(Sadhguru Kabir) जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में काशी नगरी वाराणसी से आचार्य पूज्य श्री प्रेम साहेब का आगमन हुआ था, आचार्य साहेब ने कहा कि कबीर हर युग में प्रासंगिक हैं और रहेंगे, कबीर ने लोगों को एकता के सूत्र में जोड़कर धर्म की सही परिभाषा बताने वाले अद्वितीय महापुरुष रहे हैं जो निर्लेप भाव से समाज को क्रांतिकारी संदेश देकर नए समाज का स्थापना किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू संतो के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंची और उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सदगुरु कबीर ने समाज को प्रेम और मानवता का संदेश दिया है, जिसको चरितार्थ कर जनसेवा आपसी भाईचारा के साथ सुंदर समाज की स्थापना कर सकते हैं।

(Sadhguru Kabir) संत श्री रविकर साहेब अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संत संगठन ने कहा कि अपने अस्तित्व की परख कर अस्तित्व में स्थापित होना और जीवन में बदलाव लाना है तो विचारों में बदलाव लाने का संदेश दिया संत श्री ने कहा कि सद्गुरू कबीर को विश्व भर से कबीर पंथ संतसमाज भक्त प्रेमी विरक्त संत मानते हैं लेकिन दुर्भाग्य से पाठ्यक्रम और कुछ लेख में कबीर को गृहस्थ बता कर लोई नाम की पत्नी और कमाल कमाली पुत्र पुत्री बताते हैं जो गलत है इससे कबीर पंथी की भावनाओं को ठेस पहुंचता है जिसको पाठ्यक्रमों में सुधार करने के लिए छत्तीसगढ़ संत संगठन सदगुरु कबीर विश्वशांति मिशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत भर के प्रमुख संत हमारे देश के प्रधानमंत्री सम्मानीय श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर पाठ्यक्रमों में सुधार करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।

(Sadhguru Kabir) सूरत गुजरात से पधारे संत विवेक साहेब ने कहा बाहर के भटकाव से रुक कर अपने अंतरात्मा की पहचान करना मानव जीवन का लक्ष्य है कार्यक्रम के आयोजक प्रमुख संत अनुकरण साहब ने कबीर की वाणी को आत्मसात करने और कार्यक्रम के आयोजन को सफल करने के लिए गुरुजनों और श्रोताओं का आभार समर्पित किया। संत श्री हरेंद्र साहेब परसठी, घनश्याम साहेब मंदरौद, बलवान साहेब ढेंठा, शिवम साहब गाटापार आदि ने भी सभा को संबोधित किया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, संत विजय साहब, सरपंच सेंचूआ आदि बड़ी संख्या में लोगों ने सत्संग का लाभ लिया। सभी लोगों के लिए भोजन भंडारा का भी आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU