Plan : दम तोड़ती नजर आ रही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

Plan :

Plan : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को फलीता लगा रहे है ग्राम पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी, गोठान से मायूस होकर वापस लौटे ग्रामीण

Plan : नारायणपुर – Plan : छत्तीसगढ़ सरकार गोठान के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ देने के उद्देश्य से योजना की शुरुवात की है और जिसके तहत गोधन न्याय योजना में ग्रामीण गोबर बेच कर इसका लाभ ले ये सरकार चाहती है लेकिन जमीनीस्तर पर योजना किस कदर दम तोड़ती नजर आ रही है इसका नजारा गरांजी के गोठान में देखने को मिला ।

also read : Tahsil : शिवरीनारायण तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

Plan : गोठान में ताला लगा होने के चलते गोबर बेचने आए ग्रामीण गोठान के सामने हो गोबर की बोरिया फेंकर मायूस होकर वापस लौटे

Plan : जहाँ गोठान के बहार गोबर लेकर आए ग्रामीण गोठान बंद होने के चलते घंटो इंतजार करने के बाद गोठान के सामने ही गोबर की बोरिया छोड़कर चले गए ।

गोठान में गोबर खरीदी ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है लेकिन गोठान में लगा ताला बया कर रहा है की शासन की महत्वाकांक्षी योजना को फलिता लगाने में ग्राम पंचायत से लेकर अधिकारी किस कदर लगे हुए है । ये हाल जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूरी का है तो अंदरूनी इलाकों का हाल क्या होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है ।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU