Running nursing colleges अवैध रूप से चल रहा अधिकांश नर्सिंग कॉलेजों का संचालन

Running nursing colleges

Running nursing colleges नर्सिंग महाविद्यालय चल रहा भगवान भरोसे

Running nursing colleges रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालय भगवान भरोसे चल रहा है इन नर्सिंग कॉलेज में ना नियमानुसार भवन है न लैब है न पर्याप्त स्टॉफ है और न ही अनुभवी प्राचार्य न शिक्षक है, फिर भी धड़ल्ले से ऐसे अवैध नर्सिंग कॉलेज छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे हैं।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Running nursing colleges होनहार छात्रों से मोटी फीस लगभग 80 हजार से 70 हजार रूपए की वसूली के बाद भी दक्षतापूर्ण शिक्षण कार्य का पूर्णत: अभाव है नर्सिंग कॉलेज शिक्षा का व्यवसायीकरण कर विद्यार्थियों को परेशान कर रहे हैं।

Running nursing colleges साहू ने बताया कि उन्हें आरटीआई के माध्यम से जानकारी मिली जिसमें आईएनसी के नियम अनुसार डीएमई में चौकाने वाले रिपोर्ट प्रस्तुत किया है जिसमें रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कॉलेजों में पदस्थ प्राचार्य अयोग्य है रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट है फिर भी ऐसे नर्सिंग कॉलेजों से सांठगांठ कर उनको संबद्धता प्रदान कर आने वाली नई पीढ़ी और नर्सिंग छात्रों के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है।

Running nursing colleges इस संबंध में युवा मोर्चा जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से नर्सिंग कॉलेजों के प्रबंधन की मनमानी की शिकायत की थी।

Local Language : अब स्थानीय भाषा में होगी पढ़ाई, सीएम भूपेश बघेल की पहल पर शिक्षा विभाग तैयार….

Running nursing colleges  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने प्रदेश में संचालित संपूर्ण नर्सिंग कॉलेज आईएनसी दिल्ली और डीएमई के नियम रेगुलेशन के अनुरूप संचालित नहीं होगी तो उन कॉलेजों के बाहर जाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और डीएमई द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर जनता कांग्रेस जे उग्र आंदोलन के साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर कर आईएनसी नई दिल्ली के नियमों को लागू करवाने के लिए सडक़ की लड़ाई लड़ेगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU