-
Rohit Sharma ने बतौर कप्तान लगातार 13 टी20 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है.
टीम ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 50 रन से हराया. इस तरह से भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए थे.
जवाब में इंग्लैंड की टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई. (AFP)

Rohit Sharma भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक लगाने के अलावा 4 विकेट भी झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुररस्कार भी मिला. इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. मोईन अली ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. (AFP)
बतौर कप्तान Rohit Sharma ने लगातार 13वां टी20 मैच जीता. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
इससे पहले रोमानिया के रमेश सतीशन और अफगानिस्तान के असगर अफगान ने बतौर कप्तान लगातार 12-12 मै जीते थे. मैच में रोहित शर्मा ने 14 गेंद पर 24 रन बनाए. 5 चौका लगाया. (AFP)
बतौर कप्तान टी20 में नवंबर 2019 से एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड सहित 5 टीमों को हराया.
इस दौरान उन्होंने भारत में 11 और विदेश में 2 मैच जीते. (AP)इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट की बात जाए तो Rohit Sharma ने बतौर कप्तान लगातार 18वां मैच जीता. इसमें 13 टी20 के अलावा 3 वनडे और 2 टेस्ट शामिल है. वनडे में टीम ने वेस्टइंडीज को मात दी. वहीं टेस्ट में श्रीलंका को हराया. (AFP)
Also read :lhttps://jandhara24.com/news/105443/crime-breaking-high-speed-suv-stopped-outside-the-house-and-child-kidnap/
