Road Safety World Series Cricket Tournament रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट देखने वाले दर्शकों के लिए पुलिस ने बनाया रूट प्लान, पढ़िए क्या है वह प्लान नहीं तो हो जाएंगे परेशान..

Road Safety World Series Cricket Tournament

रमेश गुप्ता

Road Safety World Series Cricket Tournament रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट

Road Safety World Series Cricket Tournament रायपुर … 1अक्टूबर 2022 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है !

जिसमें खिलाड़ियों एवं वीआईपी के लिए अलग रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है इसी प्रकार पास धारी वाहन चालक एवं बिना पास धारी वाहन चालकों के लिए भी अलग-अलग रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित की गई है :-

Road Safety  क्रिकेट मैच देखने वाले निम्नानुसार मार्ग से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे:-

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Road Safety  1. बिलासपुर बलौदा बाजार की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग बिलासपुर मार्ग एवं बलौदा बाजार मार्ग की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड 3 होकर मंदिर हसौद से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर नवागांव टर्निंग से परसदा मैदान पार्किंग P7. P8 .P9में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

Road Safety  दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग :- दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक गण अपना वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से ग्राम सेरीखेड़ी नया रायपुर टर्निंग से होकर नया रायपुर में प्रवेश कर स्टेडियम टर्निंग से साईं हॉस्पिटल टर्निंग होकर साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 एवं सेंध तालाब पार्किंग P6 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

आरंग महासमुंद मार्ग से होकर आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- आरंग-महासमुंद की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से नवागांव स्टेडियम टर्निंग होकर परसदा पार्किंग P7.P8.P9 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

धमतरी रोड से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग :- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर आने वाले दर्शक गण ग्राम तूता टर्निंग से नया रायपुर प्रवेश कर स्टेडियम टर्निंग से साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 एवं सेंध तालाब पार्किंग P6 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम प्रवेश करेंगे।

पास भारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- गोल्डन, सिल्वर प्लेटिनम,कार्पोरेट बॉक्स टिकट धारी जिनके पास ABC अथवा D कार पास हो वह स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक होकर कया बांधा ट्रेनिंग से कोटरा भांठा चौक होकर सेक्टर 4 से सेंध तालाब टर्निंग होकर स्टेडियम के चारों ओर ABCD पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम प्रवेश करेंगे! नवागांव की ओर से आने वाले A B C D पास धारी वाहन चालक परसदा स्टेडियम टर्निंग से आकर वाहन पार्क कर सकेंगे। बिना कार पास एवं भारी वाहनों के लिए उपरोक्त मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुएं जिन्हें ले जाना पूर्णतः वर्जित होगा

* रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटका,तंबाकू, माचिस, लाइटर्स एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ।

* वाटर डिब्बे, टिफिन, वाद्ययंत्र कुर्सी स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा अग्नियास्त्र, पटाखा, चाकू ,कटार तलवार ,कैची ,काटने वाले तेज धारदार हथियार अन्य खतरनाक वस्तु ।

*खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीस बैग, कागज का पैकेट।

*लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, जानवर ,प्रचार उत्पादन सामग्री, आदि ।

मैच के दौरान नया रायपुर स्टेडियम की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगा

Policing system भूपेश बघेल ने दिए पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

अपील * क्रिकेट मैच देखने आने वाले दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं शराब पीकर एवं मोबाइल से बात करते हुए वाहन ना चलाएं एवं समस्त यातायात नियमों का पालन करें*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU