(Road Safety Week) सड़क सुरक्षा सप्ताह में ट्रक व बस चालकों का हुआ स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण

(Road Safety Week)

(Road Safety Week) सड़क सुरक्षा सप्ताह में ट्रक व बस चालकों का हुआ स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण

 

(Road Safety Week) दंतेवाड़ा। ”33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह“ के तहत् पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं आर के बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार आम जनता को जागरूक करने के साथ ही साथ लोगों से ट्रैफिक नियम के पालन करने की अपील कर रही है। वहीं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का भी प्रयास कर रही है।

(Road Safety Week) इसी तारतम्य में आज दिनांक 15.01.2023 को यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गीदम साप्ताहिक बाजार में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान कुल 80 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण व शुगर,बीपी का टेस्ट किया गया।

(Road Safety Week) इस दौरान ड्राइवर्स को दवाइयों के वितरण से लेकर आगे की जांच के लिए सलाह भी दी गई, साथ ही साथ सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को पाॅम्पलेट बांट कर अनिवार्य रूप् से हेलमेट लगाने, तीन सवारी बाईक नहीं चलाने नाबालिगों को वाहन नहीं देने और शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का संदेश दिया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) कृष्ण कुमार चन्द्राकर, गीदम थाना प्रभारी निरीक्षक- सलीम खाखा, यातायात प्रभारी- कृष्ण कुमार नागवंशी व अन्य यातायात कर्मचारियों के साथ साथ स्वास्थय विभाग का अमला भी मौजूद रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU