(Road Safety Week) थाना परिसर सक्ती से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली

(Road Safety Week)

(Road Safety Week) कलेक्टर एवं एसपी ने दिखाई हरी झंडी


(Road Safety Week) सक्ती ! सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद अभियान के अंर्तगत यातायात नियमों का जिले भर में प्रचार- प्रसार किया जायेंगा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने यातायात नियमों के पालन करने को प्रचार वाहन को सक्ती थाना परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बाइक सवारों की जागरूकता रैली आयोजित की गई।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

(Road Safety Week) रैली सक्ती थाना परिसर से निकलकर बुधवारी बाजार, हटरी चौक, कचहरी चौक रेल्वेपारा होते हुए कचहरी चौक पर समाप्त हुई। जागरूकता रैली में 25-30 बाइक सवार शामिल हुए और सड़क सुरक्षा के संदेश लिखे वाहनों से प्रचार किया गया।

लोगों को दोपहिया पर हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे थे, यातायात नियमों के पालन को निकाले गए प्रचार वाहन सड़क सुरक्षा सप्ताह में जनपद ,तहसील व कस्बों के मुख्य चौराहों पर घूम-घूमकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस विभाग परिवहन विभाग परिवहन निगम स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग सड़क निर्माण एजेंसियां एवं सूचना विभाग को पूरे सप्ताह में कार्यक्रम की पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा।

(Government Services) शासन की सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने का प्रयास

(Road Safety Week) सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन में पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, एडिशनल एसपी श्रीमती गायत्री सिंह नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल सुशील अग्रवाल ( बंटी) अधिवक्ता गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर विधायक प्रतिनिधि आंनद अग्रवाल पार्षद रिकी सेवक लव सोनी चितरंजय पटेल थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU