(Road Safety Traffic Week) सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह पर निकाली गई बाईक रैली

(Road Safety Traffic Week)

राजकुमार मल

(Road Safety Traffic Week) रैली को हरी झंडी दिखा कर पत्रकार संतोष अग्रवाल ने किया रवाना

(Road Safety Traffic Week) भाटापारा !   यातायात शाखा भाटापारा के द्वारा बुधवार 11.जनवरी से 17.जनवरी तक यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके परिपेक्ष्य में बस स्टेंड स्थित यातायात शाखा में यातायात सप्ताह का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा की उपस्थित में किया गया ।

(Road Safety Traffic Week) इस दौरान नंदकिशोर शर्मा ने कार्यकर्म में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिको को एवं आम लोगो में यातायात नियमों का पालन करने एवं मोटर सायकल चलाते समय हेलमेंट उपयोग करने तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधने सहित अवयस्क बच्चो से मोटर सायकल ना चलाने देने जैसे विषयो में चर्चा कर सभी उपस्थित लोगो को जानकारी दिया गया है। यातायात शाखा प्रभारी उप निरीक्षक मनोहर सिंह कवर ने अपने संबोधन में बताया की आज से चालू हुआ यातायात सप्ताह 17 जनवरी तक चलेगा।

(Road Safety Traffic Week) इस दौरान जन जागरण अभियान चला कर लोगो को जान मॉल की सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा यातायात नियमों के प्रति जागरूक व सचेत रहने हेतु प्रेरित किया जाएगा। यह पूरा साप्ताहिक कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश ,यातायात उप पुलिस अधीक्षक अमृत कुजूर के मार्गदर्शन में हो रहा है।कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात यातायात पुलिस के द्वारा पूरे नगर भ्रमण के लिए निकली रैली को वरिष्ठ पत्रकार संतोष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर प्रेस क्लब महासचिव राजेश शर्मा, श्रम जीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रशांत वर्मा,पूर्व अध्यक्ष कोमल शर्मा,बजरंग ध्रुव सहित इस कार्यक्रम मेंअन्य लोगो की गरिमामयी उपस्थिति रही है।

इनके आलावा उक्त कार्यक्रम में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक मनोहर सिंह कवर, सहायक उपनिरीक्षक कन्हैया लाल सिदार, प्रधान आरक्षक धनेश्वर दुबे, महेंद्र पोर्ते, राजेश तिवारी, आरक्षक हरीश जगत , कोमल पटेल, मनजीत सिंह, सुरेंद्र साहू , दिलीप पांडे महिला आरक्षक सीता शांडिल्य आदि स्टाफ गण उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU