Road Of Crores : करोड़ो की सड़क,10 दिन में ही धसने व उखाड़ने लगी

Road Of Crores, करोड़ो की सड़क,10 दिन में ही धसने व उखाड़ने लगी
  1. Road Of Crores, करोड़ो की सड़क,10 दिन में ही धसने व उखाड़ने लगी

  2. Road Of Crores ,पीएम सड़क ईई के संरक्षण में भारी कमीशन का खेल

     

भानुप्रतापपुर।

Road Of Crores भानुप्रतापपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता श्री संतोष ठाकुर के संरक्षण में गुणवत्ताहीन सड़के बनाये जा रहे है।

Also read  :https://jandhara24.com/news/106115/meeting-in-the-presence-of-cm-baghel-hussain-umar-dalwai-said/

Road Of Crores
मात्र 10 दिन पूर्व ही बनाये गए ग्राम मंगहूर से करकापाल तक 5.20 किमी लागत 321.12 लाख रुपए कि है जो कई जगह से उखड़ व धस गई है। व किसी बड़ी दुर्घटनाओं का इंतिजार कर रही है।

Road Of Croresविदित हो कि गांव को शहर से जोड़ने के लिए सड़को का जाल बिछाया जा रहा है।
Road Of Croresइसीक्रम में ग्राम मंगहूर से करकापाल का सड़क बनाया गया। लेकिन ठेकेदार पर विभाग इतने मेहरबान है कि ठेकेदार बेखौफ होकर गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं ।

सड़क की मजबूती देखो तो
पहली बारिश में सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल रही है।

Road Of Croresग्राम मंगहूर से करकापाल तक 5.20 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, लागत 321.12 लाख रुपए से हुई। जिसकी गारंटी 5 वर्ष की है, लेकिन यह नवनिर्मित सड़क 10 दिन बाद ही उखड़ने लगी है।

डामरीकरण सड़क में दरार पड़ गई और धंस गई हैं, जो सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल दिया है।

यह सड़क की गुणवत्ता इस बात को उजागर कर रही कि ठेकेदार ने शासन और प्रशासन मंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के नियम गाइड लाइन को दरकिनार कर सड़क निर्माण किया गया है।

Also read  :कद्दू के बीज से करें Diabetes कंट्रोल, जानिए इसके फायदे

वहीं सड़क निर्माण कार्य शासन के संबंधित विभाग के इंजीनियर के उपस्थित में डामरीकरण करना किया जाना रहता है। लेकिन कोई भी विभाग का कर्मचारी मौके पर उपस्थित नहीं रहते हैं।

सड़क निर्माण की गुणवत्ता में ठेकेदार से साथ विभाग का साठगांठ रहता हैं जिस कारण गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरपंच मंगहूर मानिक कड़ियाम ने बताया कि ग्राम मंगहूर से करकापाल तक सड़क निर्माण किया गया है,

सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने के 10 दिन बाद ही सड़क धंस रही है। डामरीकरण सड़क में दरार पड़ गई है, सड़क उखड़ रही है। ठेकेदार ने घटिया सड़क निर्माण कार्य किया है।

सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, ठेकेदार और इंजीनियर ने मिलकर सरकार के नियम को दरकिनार कर सड़क निर्माण किया है। ठेकेदार ने घटिया डामर और सामाग्रियों का उपयोग सड़क निर्माण कार्य पूरा किया है,

ठेकेदार ने सड़क निर्माण के दौरान रोलर भी सही से नहीं चलाया गाया है,

इसीलिए नवनिर्मित सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के 10 दिनों के भीतर धंस रही है और डामर उखड़ रही है।

सड़क के बीचो बीच दरार पड़ गई है।

सरपंच मंगहूर मानिक कड़ियाम ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में पूरी लापरवाही की गई है, यह सड़क की हालत देखकर जाहिर हो रहा कि चंद दिनों में 5 किमी सड़क उखड़ कर जर्जर हो जाएगी।

इन्होंने छत्तीसगढ़ शासन से मांग किया कि घटिया सड़क निर्माण के मामले में जांच कर ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि पूरे बस्तर संभाग में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य भ्रष्टाचार हो रहा है ठेकेदार और अधिकारी मिलकर गुणवत्ता की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

इसीलिए निर्माण कार्य एक तरफ पूर्ण हो रहा दूसरी ओर उखड़ रही है। इसका मानिटरिंग प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी और इंजीनियर आंख बंद करके कर रहे हैं।

करकापाल से मंगहूर तक बनी सड़क में भ्रष्टाचार हुआ है, इसीलिए 10 दिनों में ही उखड़ रही है। इसकी शासन स्तर पर जांच कर ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU