Elevated देश का पहला एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेस-वे 2023 में होगा शुरु

Elevated

Elevated दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद-मुम्बई राजमार्ग का हिस्सा

Elevated नयी दिल्ली . सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे को देश के पहले एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित किया जा रहा है और इस पर यातायात का संचालन अगले साल से शुरु हो जाएगा।

Elevated मंत्री गडकरी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्वर्णिम चतुर्भुज सम्बंधी दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद-मुम्बई राजमार्ग का हिस्सा होगा।

Elevated इसके निर्माण से आर्टेरियल रोड पर दबाव कम होगा और इन मार्गों पर ज्यादातर पश्चिम दिल्ली से आने वाले वाहनों के कारण जो वाहनों का दबाव होता है उसे कम किया जा सकेगा।

Elevated उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 का 50 से 60 प्रतिशत यातायत इस नये एक्सप्रेस-वे की तरफ मुडेगा जिससे सोहना रोड़, गोल्फ कोर्स रोड आदि की तरफ जाने वाले यातायात में सुधार आयेगा।

इस मार्ग के 2023 में चालू होने के बाद इससे दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी।

 गडकरी ने कहा कि दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे 9,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है और इस एक्सप्रेस-वे में सड़क की दोनों तरफ न्यूनतम तीन लेन सर्विस रोड होगी जो 16 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड राजमार्ग से जुड़ी होगी।

यह एक्सप्रेस-वे 29 किलोमीटर लंबा है जिसमें से 19 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में और 10 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिल्ली में पड़ेगा।

ALSO READ : Boxers महाराष्ट्र के 7 मुक्केबाजों ने बनाई फाइनल में जगह 

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के विकास से राजधानी दिल्ली में भीड़-भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। यह मार्ग जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसके जरिये द्वारका के सेक्टर 25 स्थित इंडिया इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर तक सीधी पहुंच हो जायेगी। एक्सप्रेस-वे के आसपास भारी मात्रा में वृक्षारोपण किया जायेगा।

इस पूरे क्षेत्र में अब तक 12,000 पेड़ लगाये गये हैं। उन्होंने इस परियोजना काे इंजीनियरिंग का शानदार नमूना बताया और कहा कि इस निर्माण में 34 मीटर चौड़ी आठ लेन की एकल पाए वाली सड़क शामिल है।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105973/world-population-day-2022-this-day-is-celebrated-to-make-aware-about-the-increasing-population/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU