Road Accident : नशे में इनोवा चालक ने ले ली 6 लोगों की जान, 7 लोग लड़ रहे जिंदगी की जंग
Road Accident : बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं।

Also read :Raipur Breaking : इलाके को छावनी में तब्दील कर ईरानी डेरा में छापा
बताया जा रहा है कि इनोवा का चालक शराब के नशे था और सामने से रही सवारियों से भरी टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोगों की जगह पर ही मौत हो गई।
जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट के बाद शव सड़क में दूर तक बिखरे हुए थे।
घटना गिरवा थाना क्षेत्र के नरैनी रोड से सामने हुई है, जहां शाम को सवारियों से भरा एक टेंपो बांदा से नरैनी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार आती हुई इनोवा कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी,
जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस ने 8 लोगों को गंभीर रूप से घायल हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा, मृतक नरैनी क्षेत्र के मुरवां हुसैनपुर और पास ही के गांवों के बताए जा रहे हैं।
दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार को भी पुलिस ने ड्राइवर सहित अपने कब्जे में ले लिया है।

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले की जानकारी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए सभी घायलों को बेहतर इलाज देने आदेश दिए हैं।