Road accident मातम में बदली शादी की खुशिया, सडक़ हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

Road accident

Road accident  शादी की खुशिया बदली मातम में, सडक़ हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

Road accident  बलरामपुर रामानुजगंज । बलरामपुर रामानुजगंज आज सुबह 11 बजे के करीब रामानुजगंज से सब्जी लेकर अपने गांव धनगाव बाइक से जा रहे युवक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर वन विभाग के पुराने लकड़ी डिपो के समीप हो गई जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लगी जिसे एंबुलेंस से 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।

Road accident प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धनगाव के मृणाल मंडल पिता केना मंडल उम्र 30 वर्ष आज सब्जी लेने रामानुजगंज आया था। जो अपनी बाइक में सब्जी पीछे बांधकर वापस अपने गांव सुबह 11 बजे के करीब आ रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से यात्री बस रणवीर आ रही थी जिससे टक्कर हो जाने के बाद मृणाल के सिर में गंभीर चोट लगी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई वही मृणाल को एंबुलेंस से 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया।

 

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। शादी की खुशिया बदली मातम में…..मृतक के छोटे भाई मधु मंडल की शादी कल हुई थी वही आज पार्टी था। जिस कारण पूरे घर में मेहमान भरे हुए थे एवं पार्टी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी मृणाल इस बीच रामानुजगंज सब्जी लेने आया था वह अपने साथ लौकी एवं अन्य सब्जी बाइक के पीछे बांधकर जा रहा था इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घर के महिलाओं को सास चल रहा है कह कर देते रहे संतावना…….

घटना के बाद मृणाल के घर से स्वजनों के साथ के साथ बहने भी आई थी बहने भाई का हाल देखकर फूट-फूट कर रोने लगी सब कोई उन्हें भाई का सास चल रहा है कह कर संतावना देते रहे कोई यह कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाया कि अब भाई इस दुनिया मे नहीं रहा। मासूम सर से उठा पिता का साया, पूरे गांव में पसरा मातम……

 

जिस घर में शादी के बाद पार्टी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी पूरे गांव में खुशी की लहर थी वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा था कि मृणाल अब हम लोगों के बीच नहीं रहा। मृणाल के लडक़ी 5 साल की एवं लडक़ा 2 साल का है दोनों मासूमों के सर से पिता का साया उठ गया। तमास बिन बने रहे लोग तत्काल नहीं की मदद……

Liquor Scams of Chhattisgarh टूटेजा और अनवर की ईडी ने जब्त की 205.49 करोड़ रूपए की संपत्ति

घटना के बाद मृणाल चिलचिलाती धूप में 15 से 20 मिनट पड़ा रहा बहुत से लोग मौके पर उपस्थित थे परंतु सिर्फ सब तमास बिन बने रहे। कई घटना के बाद फोटो एवं वीडियो बनाने में लग रह तत्काल यदि अस्पताल पहुंचाया गया रहता तो शायद में जान बच सकती थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU