(RKM Power Plant) सफेद जहरीली राखड़ के जरिये लोगों के जीवन में कहर

(RKM Power Plant)

(RKM Power Plant) दलालों के द्वारा चंद रुपयों के लालच में पर्यावरण को भारी नुकसान

(RKM Power Plant)

(RKM Power Plant) सक्ती ! आरकेएम पावर प्लांट से निकलने वाली सफेद जहरीली राखड़ रुकने की नाम ही नहीं ले रही है वही इस राखड़ के जरिये से लोगों के जीवन में जहर घोलने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं बता दें आरकेएम पावर प्लांट से निकलने वाली राखड़ गांव के दलालों के द्वारा चंद रुपयों के लालच में पर्यावरण को भारी नुकसान कर प्रदूषित कर रहे हैं !

(RKM Power Plant) ज्ञात हो अभी ग्राम पंचायत भातमाहुल का मामला ठंडा भी नही हुआ और दूसरे तरफ कोटवारी जमीन एवं शासकीय जमीन में राखड़ पाटने का कार्य चालू है !

(RKM Power Plant) दरअसल पूरा मामला नवीन जिला शक्ति के ग्राम अमलीडीह का है जो की पर्यावरण विभाग को 2 एकड़ 81 डियामिल निजी जमीन बतलाकर 5 एकड़ जमीन पर अवैध राखड़ डंपिंग कार्य किया जा रहा है जो कि बोरई नदी के तट पर किया जा रहा !

जो कि बरसात के दिनों में आरकेएम पावर प्लांट से निकलने वाले अमलीडीह डंपिंग राखड़ नदी के तट पर होने के कारण पूरा राखड़ बोराई नदी के जल को प्रदूषित करते हुए महानदी में पूरा राखड़ उस नदी में जाएगा !

जिससे पर्यावरण और जल प्रदूषित होने से पानी में रहने वाले हजारों लाखों प्रजाति नष्ट हो जाएंगे अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी क्या करवाई करते हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU