Rice millers black listing : एफसीआई में चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स हो सकते है ब्लैक लिस्टिंग

Rice millers black listing :

Rice millers black listing :  एफसीआई में चावल जमा नहीं करने पर होगी कड़ी कार्यवाही: कलेक्टर

Rice millers black listing :  सक्ती कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा ने आज राइस मिल संचालकों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि वे भारतीय खाद्य निगम में लक्ष्य अनुसार समय पर चावल का लॉट जमा करें। समय पर चावल नहीं करने वाले राइस मिलर्स के विरूद्ध ब्लैक लिस्टिंग सहित अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।

Rice millers black listing :  कलेक्टर सभाकक्ष में मिलर्स संचालकों की बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने निर्देशित किया कि एफसीआई में प्रतिदिन 55 लॉट चांवल जमा करना है। जिले में 15 सितम्बर तक यह कार्य पूर्ण किया जाना है। उन्होंने राइस मिल संचालकों को हिदायत दी कि चावल जमा करने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और नियमानुसार पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए।

Rice millers black listing :  कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी एवं विपणन अधिकारी को भी निर्देशित किया कि राइस मिलर्स द्वारा प्रतिदिन जमा कराये जा रहे चावल की समीक्षा की जाए।

उन्होने कहा कि जो राइस मिलर भारतीय खाद्य निगम में चावल जमा करने में कोताही बरत रहे हैं उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए जब्त सामग्री राजसात कर वसूली की कार्यवाही की जाए।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

जिन मिलरों का पूर्व में प्रकरण दर्ज हुआ है और वर्तमान में भी उनके द्वारा एफ.सी.आई. में चावल जमा नहीं किया जा रहा है, तो उनके प्रकरण में भी तत्काल कार्यवाही कर जब्त सामग्री राजसात कर वसूली की कार्यवाही की जाए। बैठक में खाद्य अधिकारीCorona vaccination : कलेक्टर ने लिया कोरोना टीकाकरण के अभियान का जायजा मनोज त्रिपाठी सहित विपणन अधिकारी और जिले के राइस मिलर्स संचालक उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU