Retired सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक को ससम्मान विदाई

Retired

Retired सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक को ससम्मान विदाई

Retired चारामा। संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरीपानी में संकुल स्तरीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक शाला तुएगहन के प्रधान अध्यापक  शंकरलाल मरकाम को उनके अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर उनको ससम्मान विदाई दिया गया ।

Retired संकुल केंद्र पंडरीपानी से पदोन्नति लेकर गए शिक्षक एवं स्थानांतरित हुए शिक्षकों को भी ससम्मान विदाई दिया गया । सम्मान पाने वालों में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक  मरकाम  के अलावा पदोन्नति में गये शिक्षक  हरिराम सौंदर्य, श्री लक्ष्मणदास मानिकपुरी,  उमेश्वरी अवस्थी,  जयंती कोर्राम, रीना सिंग एवं  गायत्री चक्रधारी रहे ।

Retired खंड शिक्षा अधिकारी  केशव राम साहू एवं खंड स्त्रोत समन्वयक  रामकमल सुकदेवे  की उपस्थिति में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं संकुल प्राचार्य नंदकुमार ध्रुव  की अध्यक्षता, संकुल समन्वयक  मिथिलेश कर शर्मा  के मार्गदर्शन में संकुल के समस्त प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य ध्रुव जी नौकरीपेशा में किसी का आना जाना एक सरकारी प्रक्रिया है । यह चलता रहता है ।

सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ । शिक्षक कुमार लाल सिवना ने सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के 40 वर्ष के सेवाकाल पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्त्रोत समन्वयक ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम में आये अतिथि एवं शिक्षकों का आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक मिथिलेश कर शर्मा ने किया । कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक घनाराम नागराज ने किया । कार्यक्रम में संकुल पंडरीपानी के समस्त प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएँ उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU