Raipur Latest News : न्यूज़ कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया गया

Chhattisgarhi News today

Raipur Latest News :  सफेद ड्रेस पाकर शासकीय माध्यमिक शाला चंगोराभाठा के छात्रों के खिले चेहरे  

Chhattisgarh News today : रायपुर । चंगोराभाठा के शासकीय माध्यमिक स्कूल में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के करीब साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राओं को एक-एक जोड़ी सफेद स्कूल ड्रेस का समाजसेवक रामकिसुन देवांगन द्वारा निःशुल्क वितरण किया गया ।  साथ ही न्यूज़ कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया गया ।

Raipur Latest News  : इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन लाल वर्मा एवं प्रधान पाठक शोभा वर्मा, पूर्णनेश डड़सेना, सहित बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे ।

Raipur Latest News : समाजसेवक रामकिसुन देवांगन ने बताया कि अपने माता-पिता के द्वारा प्राथमिक शाला श्रीराम नगर चंगोराभाठा दक्षिण पश्चिम के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूता, मोजा, टाई, बेल्ट वितरण किया गया था, जिसे लोगों ने काफ़ी सराहा ।

वहीं इसकी जानकारी चंगोराभाठा के शासकीय माध्यमिक स्कूल के अध्यक्ष मोहन लाल वर्मा एवं प्रधान पाठक शोभा वर्मा को होने पर  रामकिसुन देवांगन के सामने छात्र-छात्राओं को सफेद स्कूल ड्रेस देने संबंधी प्रस्ताव रखा गया ।

जिसे रामकिसुन देवांगन के नेतृत्व में उनके मित्र उत्तम देवांगन,  अजय आटवार,  ऋषि वर्मा, रामावतार देवांगन,  ओंकार देवांगन, कामता राजू देवांगन,  योगेश देवांगन सहर्ष स्वीकार कर सफेद गणवेश की व्यवस्था कर छात्रों को एक नया पहचान देने में सहयोग किया ।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को नीले रंग का स्कूल ड्रेस निःशुल्क वितरण किया जाता है । किन्तु सफेद ड्रेस नहीं दिया जाता । जिस पर स्कूल के अध्यक्ष एवं प्रधान पाठक और अपने साथियों के साथ मिलकर आज  सफेद स्कूल ड्रेस निःशुल्क वितरण पूर्ण किया गया।

स्कूल के प्रधान पाठक शोभा वर्मा ने बताया कि जिस तरह से प्राइवेट स्कूल के छात्रों की ड्रेस कोड से अलग पहचान होती है ।

also read : Cricket latest news : 2022 में भारत के सात कप्तान होना क्या एक विश्व रिकॉर्ड है?

उसी तरह  सरकारी स्कूलों की छात्रों में भी एक अलग पहचान देने की कोशिश की योजना थी । लेकिन छात्रों के पालक ड्रेस की खर्चें वहन करने में असमर्थ होने के कारण योजना असफल थी , जिसे दूत स्वरूप सामाज सेवक रामकिसुन देवांगन और उनकी टीम ने सफल बनाया इसके लिए पूरी स्कूल के शिक्षकों, छात्रों एवं  पालक आभारी है ।

उन्होंने  कहा कि आज बच्चों ने नयी ड्रेस पाकर  बहुत ही खुश है । साथ ही  छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी बहुत प्रसन्न है। इस सराहनीय कार्य के लिए  रामकिसुन देवांगन एवं सभी सहकर्मियों का आभार।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU