Respect for the elderly अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया गया वृद्धों का सम्मान

Respect for the elderly

Respect for the elderly  अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया गया वृद्धों का सम्मान

Respect for the elderly  जगदलपुर !  अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवम अध्यक्ष चंदन कुमार के मार्गदर्शन में  रेडक्रॉस आस्था निकुंज वृद्धाश्रम (सियान वाटिका) में वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने कहा कि मुझे  माता पिता जा आशीर्वाद मिला तो मैं इस जग पर हूं।

Respect for the elderly  जो लोग अपने माता पिता का अपमान करते है उनका भी अपमान निरंतर होता रहता हैं । जो जैसा बोएगा वैसा ही काटेगा। उन्होंने कहा कि जब भी आपको किसी चीज किसी चीज की  जरूरत हो, तो मुझसे बेझिजक कह सकते हैं।

Respect for the elderly  उन्होंने कोविड वैश्विक महामारी के काल में रेडक्रॉस द्वारा किये गए मानवीय कार्यो की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी सेवा की अपेक्षा की । रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम. चेरियन ने कहा कलेक्टर एवम अध्यक्ष चंदन कुमार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ जनो के लिए जिले के शासकीय अस्पतालों में अलग काउंटर बनाया गया है।

Respect for the elderly  सरकारी रिटायर्ड कर्मचारियों को नि:शुल्क दवाई दिलाने हेतु पेंशनर कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। वरिष्ठ जनों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए सभी सुविधाएं निशुल्क हैं। शासन के मंशानुसार सभी योजनाएं लागू किया गया हैं। यदि किसी को कोई सहयोग की जरूरत हैं तो वे संपर्क कर सकते हैं। आज के इस कार्यक्रम में आये सभी वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व कोविड टीकाकरण कराया गया।

Respect for the elderly  आईडीबीई बैंक शाखा प्रबंधक जगदलपुर दिनेश सिंह के सौजन्य से वृद्धाश्रम में वृक्षारोपण कराया गया। अलेक्जेंडर ने कहा कि माता-पिता की सेवा से बड़ा कोई तीर्थधाम नही। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी साधना तिवारी ने कहा कि पेंशन संबंधी कोई भी समस्या हो तो वे संपर्क कर सहायता प्राप्त सकते हैं। वरिष्ठ सदस्य रामशंकर राव ने कहा कि इस वृद्धाश्रम जैसी सुविधा अब तक मैंने कंही नही देखी है।

वन्ही पेंशनर संघ के अध्यक्ष कृष्णकांत द्विवेदी ने कहा कि कलेक्टर साहब जब से आए हैं तब से खुद ही हम बुजुर्गो के लिए कोई न कोई योजना लागू करते जा रहे हैं । हमे बोलने का मौका ही नहीं मिलता हैं।आशा है हमे कोई समस्या नही  होगी। रेडक्रॉस वृद्धाश्रम के प्रबंधक जी.आर. ठाकुर ने आश्रम के संबंध में लोगो को जानकारी दी।  मुकेश वासनीकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर संजय मेनन , डी के वर्मा, हितेश नाग, खेमसिंह , बंसीधर बघेल, हरेंद्र पाणिग्रही आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU