Respect for strength : भारत ने भाई-भतीजावाद संस्कृति को पीछे छोड़ा तो अब खेल के मैदान में हो रहा ‘सामर्थ्य का सम्मान’

Respect for strength :

Respect for strength : भारत ने भाई-भतीजावाद संस्कृति को पीछे छोड़ा तो अब खेल के मैदान में हो रहा ‘सामर्थ्य का सम्मान’

PM Modi :
PM Modi : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 25 साल के पंच प्रण के बारे में भी बताया

Respect for strength : नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लाल किले की प्राचीर से कहा कि भारत ने भाई-भतीजावाद संस्कृति को पीछे छोड़ा है और अब खेल के मैदान में ‘सामर्थ्य का सम्मान’ हो रहा है।

Respect for strength : मोदी ने खेल के क्षेत्र में भारत की हालिया उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “ऐसा तो नहीं कि देश के पास पहले प्रतिभाएं नहीं रही होंगी।

https://jandhara24.com/news/110139/urfi-javeds-pregnancy-urfi-must-know-why-urfi-is-vomiting/

ऐसा तो नहीं कि खेल के मैदान में हिन्दुस्तान के बेटे-बेटियां कुछ कर नहीं सकते थे, लेकिन चयन प्रक्रिया भाई-भतीजेवाद के माध्य से गुजरती थी।”

 

Breaking News : Prime minister
Breaking News : Prime minister लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लिया देश के लिए 5 बड़ी संकल्प, जानिए क्या ?

Respect for strength : उन्होंने कहा, “जब पारदर्शिता आयी और योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होने लगा और खेल के मैदान में सामर्थ्य का सम्मान हुआ तो दुनिया में खेल के मैदान में भारत का तिरंगा लहराया।

अब दुनिया में भारत का राष्ट्रगान गाया जाता है। जब भाई-भतीजावाद से मुक्ति होती है तो यह नतीजे आते हैं।”

Police Medal Awarded : स्वतंत्रता दिवस पर 1,082 जवानों को पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU