You are currently viewing Respect : डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं व पालको का हुआ सम्मान
Respect : डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं व पालको का हुआ सम्मान

Respect : डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं व पालको का हुआ सम्मान

हेमन्त मिश्रा

Respect : सीबीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हुआ सम्मान

Respect : बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के ग्राम सकरी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की कक्षा 12 वीं व 10 वी मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके पालको का सम्मान किया गया.

विद्यालय की प्राचार्य विधु शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विघालय के इन होनहार छात्रों का सम्मान करते हुए अपार हर्ष हो रहा है और उससे कहीं ज्यादा उनके पालको का जिन्होंने इन बच्चों पर ध्यान दिया और लगातार प्रोत्साहित किया !

जिससे आज इन बच्चों ने मेहनत की एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया है इस कार्य मे हमारे यहाँ के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने अच्छे से बच्चों को शिक्षा दी.

हमारे यहाँ कक्षा 12 वीं मे नितेश गर्ग 86% लेकर प्रथम स्थान, भाग्यलक्ष्मी 79% द्वितीय, दीप्ति अग्रवाल 73% लेकर तृतीय स्थान पर रही वही कक्षा दसवीं मे खुशी वैष्णव 93% प्रथम स्थान, उदय कुमार यादव 90% द्वितीय व जान्हवी यादव 86 प्रतिशत लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किये है इसके अलावा बाकी बच्चों ने भी क्रमशः स्थान बनाया है और स्कूल का नाम रौशन किया है !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

जिसके लिये मै उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हु. साथ ही उन बच्चों से कहना चाहती हूँ जो किसी कारण से कुछ पीछे रह गये हे हताश न होवे पुनः प्रयास कर उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है. इस अवसर पर विघालय के मैनेजर के डी शर्मा, शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्र छात्राओं के पालक मौजुद थे.

also read : Connect India Campaign : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने दिया अल्पसंख्यकों को सम्मानजनक स्थान : अमीन मेमन

Leave a Reply