Resolution : भारतवर्ष को ऊंचाइयों की ओर ले जाने का संकल्प का नाम है आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम : योम प्रकाश

resolution :

resolution:योमप्रकाश लहरे ने श्याम शिक्षा महा विद्यालय तथा बाला जी

कालेज के संयुक्त कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को किया संबोधित…*

resolution : सक्ती। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की देशभर में धूम मची हुई है। इस कार्यक्रम के जरिए हम आज की पीढ़ी को आजादी की गौरव गाथाओं से रू ब रू करा रहे हैं।

resolution : इतना ही नहीं हम आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम भारतवृर्ष को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का संकल्प भी ले रहे हैं।

also read : Life : सुकमा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त -व्यस्त , नाले में गिरने से बाइक सवार की मौत

प्रधानमंत्री की सोच के मुताबिक यह अमृत महोत्सव देश में जन चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

resolution : उक्त बातें हिन्दी दैनिक अमृत संदेश के सक्ती जिला संवाददाता व पत्रकार योम प्रकाश लहरे ने कही है।

वे बालाजी कालेज के सभागार में श्याम शिक्षा महाविद्यालय ऋषभतीर्थ व बालाजी महाविद्यालय के संयुक्त कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उपरोक्त दोनो महाविद्यालय में इन दिनों आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तारतम्य में ्विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। प्रति दिन नये-नये विषयों पर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को संबोधित करने अतिथियों का आमंत्रित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 14 जुलाई ,गुरूवार को सक्ती जिला के पत्रकार योमप्रकाश लहरे को “नागरिकों के मूल अधिकार व कर्तव्य ” विषय पर उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया था।

इस मौके पर श्री लहरे ने कहा हमें प्राप्त अपने संवैधानिक मूल अधिकारों के प्रति जहां जागरूक बनना है वहीं दूसरी ओर अपने मूल कर्तव्यों के अनुरूप उसका पालन करते हुए उसके अनुरूप व्यवहार करने की जरूरत है।

कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।

इस मौके पर मंचस्थों में सहा. प्राध्यापक चूड़ामणि लहिमोर, जुगल किशोर डनसेना, सविता सिदार, पुष्पा सिदार, गरिमा भारद्वाज, वर्षा साहू, अमित जांगड़े, अंजलि साहू सहित महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी जुगल किशोर डनसेना ने किया।

इस मौके पर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। यह कार्यक्रम आगामी 22 अगस्त तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर सुरेन्द्र गबेल, आशीष कुमार, दिब्या कंवर, अंजलि कंवर, वीणा चौहान, तृप्ति साहू, विमला सिदार, जया देवांगन, राधिका साहू, अंजू भास्कर, अनंत भास्कर,

अनंत गोपाल साहू, प्राची मैत्री, सुरेन्द्र पाल, डकेश्वर राठिया, मनीषा महंत, लौनिषा कंवर, खुशबु पटेल, पुष्पा साहू, आराधना राठिया, रागिनी कंवर, अमिषा सिंह, ज्योति सिदार,

सनत कुमार, मनीष कुमार, ओम प्रकाश सहित श्याम शिक्षा महाविद्यालय तथा बालाजी कालेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

also read : https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU