Reservation 32% आरक्षण में कटौती को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने सड़कों पर उतरे सर्व आदिवासी समाज,सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन 

Reservation

Reservation सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले विशाल रैली

Reservation दंतेवाड़ा:-आरक्षण को लेकर जारी महासंग्राम राज्य स्तर में चरम पर है। मंगलवार को प्रदेश के सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले सभी समाज के लोग इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते पुरानी स्थिति बहाल करने सड़कों पर उतरे ।

Reservation आरक्षण को लेकर न्यायालय से आये फैसले से समाज आहत है और उसकी नाराजगी प्रतिफल स्वरूप यह स्वस्फूर्त भीड़ है दंतेवाड़ा कतीयाररास बाजार स्थल में एकत्र होकर समाज के हजारों की भीड़ हाथों में तख्ती, बैनर के साथ नारेबाजी करते जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचे भीड़ को नियंत्रित करने प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

Reservation पुलिस प्रशासन द्वारा सर्व आदिवासी समाज की रैली को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात थे यातायात गेट जगह-जगह लगाए गए थे ताकि भीड़ को नियंत्रण किया जा सके साथी साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थे

पैदल और मोटर सायकल में चल रहे स्वस्फूर्त रैली ने कुछ समय के लिए यातायात को भी प्रभावित किया हजारों की भीड़ जिला कलेक्टर गेट पर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के नेताओं ने अपना उदबोधन किया नेताओं में बोमड़ा कोवासी, भीमसेन मंडावी, रामू नेताम, नंदलाल मुडामी, सुरेश कर्मा, बल्लू भवानी, सत्यनारायण कर्मा सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने अपनी भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को संपन्न करवाया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU