2022 remove facial चलिए आपको बताते हैं चेहरे की झुर्रियां दूर करने की tips

2022 remove facial

remove facial उम्र का असर चेहरे पर

remove facial बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले remove facial पर ही दिखाई देता है।

ऐसे में महिलाएं अपनी उम्र के लक्ष्णों को छिपाने के लिए कई ब्यूटी सीरम और प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं।

remove facial स्किन प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जगह आप घरेलु नुस्खों के जरिए भी अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं।

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।

यह हर तरह की स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है।

remove facial त्वचा की रंगत निखारने,ऑयलीनेस हटाने के लिए आप इसका चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो चलिए आपको बताते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका…

ऑयली त्वचा के लिए

remove facial उम्र का असर चेहरे पर
remove facial उम्र का असर चेहरे पर

ऑयली त्वचा पर मुहांसे बहुत जल्दी होते हैं। इसके अलावा ऑयली त्वचा पर तेल भी ज्यादा देर के लिए नहीं ठहरता, आप त्वचा से तेल निकालने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टमाटर आपकी त्वचा में तेल की मात्रा को कम करने में मदद करता है।

आप आधा टमाटर काट लें और फिर हल्के हाथों से इसकी चेहरे पर मसाज करें।

10-15 मिनट के बाद आप अपना चेहरा सादे पानी से धो लें।

मुहांसो के लिए

ALSO READ : 2022 : Bastar से बंसल विदा, क्या Election तक फैलेगी चंदन की सुगंध…

remove facial मुहांसो के लिए
remove facial मुहांसो के लिए

आप त्वचा के मुहांसे दूर करने के लिए भी टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

त्वचा में गंदगी या फिर बैक्टीरिया के कारण चेहरे पर मुहांसे होने लगते हैं।

टमाटर में पाए जाने वाले विटामिन-ए,सी और के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के मुहांसे दूर करने में मदद करते हैं।

इसके अलावा यह आपकी त्वचा का पीएच लेवल भी सामान्य रखने में मदद करते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

सामग्री
टी ट्री ऑयल – 3-4 बूंदे
टमाटर – 4
इस्तेमाल करने की विधि
सबसे पहले टमाटर काटकर उसका गूदा निकाल लें।
फिर इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगा लें।
5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।

बढ़ती उम्र के लक्षण होंगे कम

आप टमाटर का इस्तेमाल बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए भी कर सकती हैं।

फाइन लाइन्स, झूर्रियां, दाग-धब्बे, काले घेरे और धब्बे जैसी समस्याओं के लिए आप टमाटर का प्रयोग कर सकती हैं।

इसमें विटामिन बी बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है जो एंटी एजिंग के गुणों को कम करने में मदद करता है।

आप टमाटर काटकर हल्के हाथों के साथ उसकी चेहरे पर मसाज करें।

10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।

नेचुरल सनस्क्रीन के रुप में करें इस्तेमाल

टमाटर में पाया जाना वाला लाइकोपीन नाम का केमिकल यूवी लाइट से आपकी त्वचा को बचाने में मदद करता है।
आप टमाटर का इस्तेमाल सप्लीमेंट के तौर पर कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल
सामग्री
दही – 3 चम्मच
टमाटर – 2
इस्तेमाल करने की विधि

सबसे पहले टमाटर को आधा काट लें ।
फिर इसमें थोड़ा सा दही मिलाएं।
दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें और फिर अपने चेहरे पर लगाएं।
15-20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/103834/glory-of-generic-drugs-in-up-glory-of-generic-drugs-in-up-and-fear-among-doctors-know-the-reason-behind-this/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU