Red : ओडिशा पुलिस ने जगदलपुर के 2 मोबाइल दुकानों पर की रेड

Red :

Red : मोबाइल दुकान संचालकों को पूछताछ के बाद देर रात छोड़ दिया गया

Red : जगदलपुर । Red :जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत बालाजी वार्ड में स्थित दो मोबाइल दुकान संचालकों को ओडिशा से चोरी की मोबाइल खरीदकर खरीदी-बिक्री करने के आरोप में रविवार देर रात ओडिशा पुलिस ने थाना कोतवाली पुलिस के साथ दबिश देकर हिरासत में लेकर देर रात दोनों मोबाइल दुकान संचालकों को पूछताछ कर छोड़ दिये जाने की जानकारी मिली है।

Red : प्राप्त जानकारी के अनुसार में पड़ोसी राज्य ओडिशा पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में स्थानीय पुलिस की मदद से चोरी के मोबाइल बेचने वाले दो मोबाइल दुकान संचालकों को जगदलपुर सिटी कोतवाली लाया गया था।

Red : इसके बाद स्थानीय कांग्रेसी नेता के साथ सांठ-गांठ होने की वजह से दोनों मोबाइल संचालकों को पूछताछ के बाद देर रात छोड़ दिये जाने की जानकारी मिली है।

चोरी की मोबाईल बेचने वाले मोबाइल दुकान संचालकों को अखिर किस नेता के संरक्षण में पुलिस ने किस आधार पर छोड़ दिया?

इसके बाद प्रश्र यह उठने लगा है कि अपराध को संरक्षण देने का काम नेताओं के दबाव में यदि पुलिस को करना पड़ रहा है, तो आने वाले दिनों में अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद होगे और अराजकता माहौल निर्मित होगा।

also read : Rewarded : महिला की डिलीवरी के दौरान रेस्क्यू कार्य में शामिल जवानों को किया जायेगा पुरस्कृत


कोतवाली के थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि जब भी कोई बाहर की पुलिस टीम शहर में दबिश देने आती है, तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जाती है। ओडिशा से पहुचीं पुलिस की टीम ने अपने आमद की जानकारी दी थी, जिसके बाद शहर के दो मोबाइल दुकानों में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU