(Recruitment test of Agniveer soldiers) रायपुर में कल रविवार को आयोजित होगा अग्निवीर सैनिको की भर्ती परीक्षा

(Recruitment test of Agniveer soldiers)

(Recruitment test of Agniveer soldiers) रायपुर में कल रविवार को आयोजित होगा अग्निवीर सैनिको की भर्ती परीक्षा

(Recruitment test of Agniveer soldiers) रायपुर। भारतीय थलसेना द्वारा छत्तीसगढ़ में अग्निवीर सैनिक भर्ती के परीक्षार्थियों के कल लिखित परीक्षा रायपुर में आयोजित होने जा रही हैं. लिखित परीक्षा में उन अभ्यार्थीयों को बैठने का मौका मिलेगा, जिन्होंने पिछले साल दुर्ग में 01 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गयी अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली की शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि, कल यानि रविवार 15 जनवरी को नवा रायपुर के परसदा स्थित अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास आर्मी रिक्रुटमेंट ऑफिस, में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदकों के लिए 14 एवं 15 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा में ठहरने के लिए इंतज़ाम किया गया है.

(Recruitment test of Agniveer soldiers) साथ ही यहाँ परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रियायती दर पर भोजन की व्यवस्था भी की गयी है. लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वालों के लिए परीक्षा केंद्र में अपने साथ थल सेना द्वारा जारी प्रवेश-पत्र, बॉल प्वांइट पेन, पेंसिल और पहचान के लिए आधार कार्ड लाने के निर्देश दिए गए हैं.

आवेदकों को लिखित परीक्षा हेतु दिनांक 15 जनवरी को किसी भी स्थिति में परीक्षा स्थल पर 04.00 बजे तक पहुंचना होगा। जिसके बाद उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

(Recruitment test of Agniveer soldiers) परीक्षार्थियों को आपात स्थिति में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए 14 जनवरी को राज भवन के पास स्थित पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में रोजगार कार्यालय से रात 12 बजे तक निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गयी है, जिससे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक पहुँच सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU