Raw mahua wine कच्ची महुआ शराब परिवहन करते 1 आरोपी गिरफ्तार

Raw mahua wine

Raw mahua wine  कच्ची महुआ शराब परिवहन करते 1 आरोपी गिरफ्तार

Raw mahua wine

Raw mahua wine  सक्ती ! मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम मल्दा निवासी महेन्द्र मित्तल अपने मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में ग्राम मल्दा से कैथा तरफ ले जाने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक एम0आर0 अहीरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रपुर / डभरा बी. एस खुटिया को अवगत कराने अधिकारयों के अवैध शराब पर त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही कर आरोपी महेन्द्र मित्तल पिता धनसाय मित्तल उम्र 38 साल साकिन मल्दा थाना हसौद जिला सक्ती छ.ग. के कब्जे से परिवहन करते अवैध कच्ची मुहआ शराब 09 लीटर कीमती 900 /रु एवं कच्ची महुआ शराब परिवहन करने में प्रयुक्त मो०सा० हीरो पैशन प्रो क० सीजी 11 एक्यु 1643 कीमती 40000 /रु को जप्त किया गया है।

Raw mahua wine  जिस पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 25.11.2022 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Raw mahua wine  उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, प्रधान आर0 पुरन लाल कैवर्त, आर० मिरीश साहू घनश्याम टण्डन, शिवगोपाल रात्रे, मनोज कोसले, घनश्याम पाण्डे का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU