रौनियार वैश्य समाज : 8 जनवरी को नव वर्ष मिलन समारोह एवं होगा चुनाव
रमेश गुप्ता
रौनियार वैश्य समाज : भिलाई। रौनियार वैश्य समाज भिलाई का नववर्ष मिलन समारोह 8 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर समाज की कार्यकारिणी का भी चुनाव संपन्न होगा।
रौनियार वैश्य समाज : इस संबंध में शनिवार को कॉफी हाउस सुपेला में हुई बैठक में निर्णय लिया गया।

समाज के अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 8 जनवरी 2023 को इस बार नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया सेक्टर 1 गार्डन में किया जाएगा।
समारोह के दौरान नई बॉडी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न होगी। आज की बैठक में एनके गुप्ता, गुजेश्वर प्रसाद, आरके प्रसाद, एके गुप्ता, विवेक गुप्ता, दिनेश प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार साह,
आरके गुप्ता, उमेश प्रसाद गुप्ता, विनोद प्रसाद, जगशिवप्रसाद ,रमेश गुप्ता, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।