(Rasuka Ordinance) रासुका अध्यादेश और पूर्व मंत्री के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी व फर्जी वीडियो के खिलाफ विधायक निवास का घेराव

(Rasuka Ordinance)

(Rasuka Ordinance) पूर्व मंत्री के खिलाफ टिप्पणी और षड़यंत्र का दिया मुहतोड़ जवाब-कृष्णबिहारी जायसवाल

(Rasuka Ordinance)

(Rasuka Ordinance) बैकुंठपुर – भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के नेतृत्व में जिले भर के कार्यकर्ता बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में इकठ्ठा होकर स्थानीय विधायक व उनके समर्थकों द्वारा पूर्व मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अनर्गल, विवादास्पद टिप्पणी, बयान व फर्जी वीडियो बनाकर वाइरल करने के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया !

(Rasuka Ordinance) कांग्रेस के काले कानून के खिलाफ हुआ आंदोलन

कल जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने और धर्मांतरण के अपने एजेंडे को कामयाब करने के लिए एकाएक रासुका के अंतर्गत राज्य के 31 व आदिवासी बहुल जिलों में काला कानून का अध्यादेश लाने के विरोध में वैकुंठपुर नगर पालिका कॉम्प्लेक्स में आमसभा व धरना कर इसका विरोध किया ।

भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि हम कभी भी जिले के सौहार्द्र को बिगाड़ना नहीं चाहते किन्तु बैकुंठपुर की वर्तमान विधायक द्वारा अपने समर्थकों के साथ मिलकर मेरे ख़िलाफ़ षड़यंत्र करके जिले का वातावरण दूषित किया है। जिला पंचायत उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार वंदना विजय राजवाड़े केप्रचंड जीत व कांग्रेस उम्मीदवार का तीसरे नम्बर पर आना बैकुंठपुर विधायक को आइना दिखाने जैसा है। इस हार से वो स्वयं और उनके समर्थक बौखला गए हैं।इसी कारण वश अपना मानसिक नियंत्रण खो बैठे हैं। यही कारण है कि मर्यादाओं को भूल कर ओछी हरकत पर उतारू हो गए हैं।

प्रशासन बिना अनुमति पुतला दहन,फर्जी वीडियो और अभद्र टिप्पणी पर कार्यवाही करे- भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पूर्व मंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी, सोशलमीडिया पर बयान, फर्जी वीडियो को शेयर करने एवम बिना अनुमति पुतला दहन,प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही करे। अन्यथा भविष्य में बड़े आंदोलन पूरे जिले में किये जायेंगे।

(Rasuka Ordinance) विधायक का निवास घेरने निकले भाजपाईयों को बीच में ही रोका –

भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता स्थानीय विधायक के कृत्य से आक्रोश में है। उन्होंने आमजनता के सेवा की बजाय जिले का वातावरण ही खराब किया है।पूर्व मंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। इसलिए जिले भर के कार्यकर्ता उनके निवास का घेराव करने निकले जिसको प्रशासन ने घड़ी चौक में ही रोक दिया ।

(Rasuka Ordinance) नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के सामने भाजपा की आमसभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल,जिला सह प्रभारी परमेश्वरी राजवाड़े, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, द्वारिका गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, शैलेष शिवहरे,लक्ष्मण राजवाड़े,राजेश सिंह, कमलेश यादव, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू, नपाध्यक्ष नविता शिवहरे, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह, खड़गवां जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े,सुनीता कुर्रे,धीरेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या ममें कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU