(Rashtriya Swayamsevak Sangh on Makar Sankranti) मकर संक्रांति पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नगर में निकला विराट पथ संचलन, देखिये Video

(Rashtriya Swayamsevak Sangh on Makar Sankranti)

(Rashtriya Swayamsevak Sangh on Makar Sankranti) हिंदू संस्कृति को षड्यंत से बचाना होगा …अशोक पोरवाल

(Rashtriya Swayamsevak Sangh on Makar Sankranti) धमतरी। हिंदू समाज में साहस और शक्ति का संचार हो तथा राष्ट्र के सामने खडी चुनौतियों का डटकर सामना कर सके इस राष्ट्रीय भाव से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विगत 97 वर्षों से सतत साधनारत है समाज कि सज्जन शक्ति कदम से कदम मिला कर चले और एक ही स्वर में बोले इस उद्देश्य से अपने धमतरी ज़िले का विराट पथ संचलन आयोजित किया गया। संचलन पुरानी कृषि उपज मंडी से निकलकर सिहावा चौक, घड़ी चौक,गोल बाज़ार सदर बाज़ार गणेश चौक रामबाग चौक से राष्ट्रीय गौशाला मैदान पहुँची। गौशाला मैदान में मंचीय कार्यक्रम हुए।

(Rashtriya Swayamsevak Sangh on Makar Sankranti) कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अवणेंद्र साहू ने संघ के कार्यों के कार्यों का उल्लेख कर कहा की संघ हमेशा से निःस्वार्थ भाव से कार्य किया है।

अशोक पोरवाल जी ने कहा मकर संक्रांति उत्सव कई संदेश देता है जैसे अज्ञनता से ज्ञान की ओर ले जाता है तिल और गुड़ हमें आपस में मिल कर रहना सिखाती है समरस्ता का भाव जगाती है।संघ के संस्थापक हेडगेवार जी ने देखा कि जब तक लोग संगठित नही होंगे तब तक देश परम वैभव की स्थिति में नही पहुँच पायेगा ।

(Rashtriya Swayamsevak Sangh on Makar Sankranti) उन्होंने ने देखा हिंदू समाज को जगाये रखना होगा । हिंदू समाज को तोड़ने के लिये नए नए षड्यंत्र लाये जा रहे है। वे जानते है हिंदू संस्कृति को ख़त्म करने से हिंदू समाज ख़त्म हो जायेगा। इसलिये हम सभी को इसका ध्यान कर हिंदू संस्कृति को षड्यंत से बचाना होगा।

(Rashtriya Swayamsevak Sangh on Makar Sankranti) उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ों ने हमारे भाषा वेषभूषा,चलचित्र में प्रहार किया है लोग पढ़ लिख कर नौकरी करने बाहर जा रहे माता पिता वृद्धाआश्रम में रह रहे है इस पर हमको विचार करना होगा।हमें अपने बच्चों को हिंदू संस्कृति,हिंदू संस्कार ,हिंदू धर्म की जानकारी देनी होगी। लवजिहाद का भी हमें चिंतन करना होगा।हिंदू समाज संस्कृति को बचाने के लिये कम से कम २ घंटे हिंदू धर्म,हिंदू संस्कृति के लिये देना होगा।

(Rashtriya Swayamsevak Sangh on Makar Sankranti) इस कार्यक्रम में संघ के सभी वर्ग जैसे बाल,तरुण,प्रौढ़ स्वयंसेवको में भाग लिया।इस अवसर पर श्याम अग्रवाल,रामलखन गजेंद्र,ठाकुर राम मनोज कश्यप दयामणि सिदार घनश्याम साहू,क्षीरसागर पटेल,शिरोमणि घोरपड़े,मोहन रणसिंग,विनोद रणसिंग,मोहन साहू,राकेश साहू,रवि शर्मा,जितेंद्र यदु,सुबोध राठी लक्ष्मण मगर दिलीप सोनी योगेश गांधी राजू सोनकर कोमल सार्वा रौनित सहारे सुनील यदु बेदु साहू पवन कौशिक दिनेश पटवा उमेश वशिस्ठ गौरव मगर गोविन्दा सोनी विश्वजीत क्रिदत्त हेमचरन विजय नामदेव अजय नामदेव निलेश राजा एवं बड़ी मात्रा में स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU