Rashmika Mandanna :’पुष्पा’ फेम रश्मिका मंदाना ने आखिर क्यों लिया बॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख, बता दी असल वजह
Rashmika Mandanna : साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में अपना धमाका करने को तैयार हैं। रश्मिका फिल्म गुड बाय में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता भी अहम किरदार में हैं।

Also read :Chhattisgarh News : 12जन जातीयों को अनुसूचित जाति मे शामिल किया भुपेश है तो संभव है, धर्मेंद्र
Rashmika Mandanna :कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फैंस अब बॉलीवुड फिल्मों में रश्मिका का जलवा देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
हालांकि फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि साउथ में कमाल कर रहीं रश्मिका ने बॉलीवुड में आने का फैसला क्यों लिया? अब एक्ट्रेस ने खुद इसका जवाब दे दिया है।

क्या बोलीं रश्मिका
शुक्रवार को रश्मिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से मिलीं और उनसे बात की। इस दौरान रश्मिका ने बताया कि वह बॉलीवुड में क्यों आईं।
रश्मिका बोलीं कि मैं अपने फैंस के लिए यहां आई हूं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए मैंने हिंदी स्क्रिप्ट्स को इसलिए सुनना शुरू किया क्योंकि ऑडियंस चाहती थी।
वे चाहते थे कि मैं यहां आकर काम करूं। उन्होंने कहा कि वह यहां मेरे काम देखना चाहते हैं। तब पुष्पा फिल्म आई और जो फिल्म को रिस्पॉन्स मिला उसी वजह से मैं आज गुड बाय के साथ यहां हूं।’

बता दें कि गुड बाय को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमे पवेल गुलाटी, एलि अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता भी हैं। फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।
फिल्म में बिग बी और नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना के माता-पिता का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक परिवार की कहानी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमे हर सदस्य की रिश्ते को समझने की एक अलग सोच होती है।
रश्मिका की बाकी फिल्में
वैसे बता दें कि इस फिल्म के अलावा रश्मिका के पास 2 हिंदी फिल्में और हैं। वह मिशन मजनू और एनिमल में नजर आने वाली हैं।

मिशन मजनू में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी तो वहीं एनिमल में वह रणबीर कपूर, अनिल कपूर, परिणीति चोपड़ा के साथ अहम किरदार में हैं।