-
Rashifal,कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल
Rashifal मेष
आपका दिन बेहतरीन बीतेगा.
काम काज में पूरा ध्यान लगायें.
रुके काम पूरे होंगे.
शुभ रंग: सुनहरी

Rashifal वृष
संतान के स्वास्थ्य की चिंता खत्म होगी.
वाहन शाम के समय न चलायें.
दोपहर बाद दौड़ भाग बनी रहेगी.
शुभ रंग: नारंगी
Rashifal मिथुन
अपने से छोटों पर गुस्सा न करें.
परिवार में शुभ कार्य होगा.
सुबह के समय धन लाभ होगा.
शुभ रंग: हरा
कर्क
अपने मन की चंचलता को संभालें.
अपने कार्यो के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहें.
दूसरों की मदद जरुर करें.
शुभ रंग: लाल
सिंह
क्रोध पर काबू रखकर बात करें.
जीवनसाथी से अलगाव खत्म होगा.
हाथ में चोट लग सकती है.
शुभ रंग: पीला

कन्या
सभी विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें.
नए अवसर हाथ से छूट सकते हैं.
नौकरी में फायदा होगा.
शुभ रंग: काला
Also read : 2022 Devotees उइके,भूपेश एवं महंत ने रथयात्रा के अवसर पर जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
तुला
सेहत पहले से अच्छी रहेगी.
पुराने कर्ज़ों से मुक्ति मिलेगी.
किसी दोस्त से मुलाकात होगी.
शुभ रंग: सुनहरी
वृश्चिक
वाहन दुर्घटना से बचाव होगा.
अपनी वाणी द्वारा काम बना लेंगे.
अपने ईष्टदेव की उपासना करें.
शुभ रंग: कत्थई
Also read : 2022 Woman रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने संतोषी मांझी को स्ट्रॉंग वुमैन बनने पर दी बधाई
धनु
महिला मित्र से मुलाकात होगी.
समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
शाम के समय शुभ समाचार मिलेगा.
शुभ रंग: नारंगी
मकर
अपनों से किसी तरह धोखा न करें.
नौकरी में बदलाव हो सकता है.
त्वचा के रोग से बचें.
शुभ रंग: हरा
कुंभ
मनोरंजक यात्रा का योग बना हुआ है.
जमीन जायदाद खरीदने में मुश्किल आ सकती है.
जरूरतमंद की मदद करें.
शुभ रंग: गुलाबी
मीन
परिवार तनाव में आ सकता है.
अपनी वाणी पर काबू रखें.
जरूरतमंद बच्चों की दवा उपलब्ध करायें.
शुभ रंग: पीला